त्रिपदा पब्लिक स्कूल ने बच्चों का बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ठ प्रदर्शन के लिए किया सम्मान

वाराणसी/संसद वाणी :बड़ागांव के गांगकला क्षेत्र में स्थित त्रिपदा पब्लिक स्कूल में सीबीएसई की 10वीं एवं 12वीं बोर्ड परीक्षा में पास होने वाले सभी छात्र-छात्राओं के लिए गुरुवार को सम्मान समारोह का आयोजन किया गया । विद्यालय का दसवीं की परीक्षा का परिणाम शत प्रतिशत रहा जिसमें रितेश पटेल एवं युवराज गुप्ता ने 93.4% अंक के साथ प्रथम स्थान पर रहे, जबकि संदीप कुमार 91.8% अंक के साथ द्वितीय स्थान पर ,एवं नितिन राज 90.4% अंक के साथ तृतीय स्थान पर रहे। विद्यालय के लगभग दो दर्जन बच्चों ने 80% से 90% के बीच अंक प्राप्त कर विद्यालय का गौरव बढ़ाया ।जिसमें श्लोक वर्मा 89% ,अमित कुमार वर्मा 88.8 प्रतिशत , ईशा पटेल 88.8 प्रतिशत ,साक्षी सिंह 88.6%, मयंक पांडेय 88.4%, अमन यादव 88.2% ,विष्णु दत्त मिश्रा 87.8 प्रतिशत, सारांश सिंह 86.6 प्रतिशत, यशवीपाल 86%, हिमांशु उमरवैश्य 85.6% ,राजवीर यादव 85% ,रोशन राजकुमार कनौजिया 84%, आर्यवीर यादव 83% सहित बहुत से बच्चों ने 80% से अधिक अंक प्राप्त किया। युवराज गुप्ता ने गणित में 100% अंक, अमन कुमार यादव, रितेश पटेल ,आदित्य कुमार वर्मा, रोशन पटेल, नीतीश यादव ने विज्ञान में 95%अंक, सामाजिक विषय में रितेश पटेल 99% अंक प्राप्त किए। जबकि कंप्यूटर की परीक्षा में संदीप कुमार, आदित्य कुमार वर्मा तथा समीर सिंह ने 99%अंक प्राप्त किए । विद्यालय के 12वीं की परीक्षा का परिणाम भी उत्तम रहा। जिसमें गणित में अमन सिंह 92 % अंक, अंग्रेजी में अंशिका मौर्य 95 % अंक, जीव विज्ञान में मिताली 93% अंक एवं जीव विज्ञान में करण कुमार सिंह और अनन्या मौर्या ने 92%अंक प्राप्त कर विद्यालय का गौरव बढ़ाए। विद्यालय द्वारा आयोजित बच्चों के सम्मान समारोह के अवसर पर विद्यालय के अभिभावक, माता-पिता ,उप प्रबंधक प्रेमचंद सिंह, उप प्रधानाचार्य शिव शंकर मौर्य सहित विद्यालय के समस्त अध्यापक – अध्यापिका गण तथा बच्चे उपस्थित रहे।विद्यालय के प्रबंध निदेशक कन्हैया लाल पटेल ने मंगल शुभकामना देते हुए बताया कि जीवन की प्रतिस्पर्धा में भी विद्यालय परिवार सदैव आप सभी के साथ है। विद्यार्थियों के सम्मान समारोह में उपस्थित माता-पिता एवं अभिभावक भाव विभोर हो गए।

Mahesh Pandey

Related Posts

यातायात माह वाराणसी कमिश्नरेट में आज से अभियान शुरू

वाराणसी/संसद वाणी : ट्रैफिक विभाग की ओर से पहली नवंबर यानी शुक्रवार से यातायात माह का आगाज होगा। ट्रैफिक पुलिस लाइन से पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल जागरुकता रैली को हरी…

Read more

चोलापुर पुलिस ने बच्चों के बीच मनाई दिवाली

चोलापुर/संसद वाणी : थाना क्षेत्र के गोसाईपुर चौकी इंचार्ज विकास कुमार व उनके टीम के द्वारा क्षेत्र के गांव में जाकर बच्चों के बीच मोमबत्ती,मिठाई, चॉकलेट व वेफर बाटकर दिवाली…

Read more

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!