Neet UG Result: नीट यानी नेशनल एलिजिबिलिटी एंट्रेंस टेस्ट 2024 के रिजल्ट ने देशभर के छात्रों को उलझा दिया है। देशभर में स्टूडेंट्स और उनके पैरंट्स प्रदर्शन कर रहे हैं कि रिजल्ट रद्द किया जाए या नीट फिर से हो। ऑल इंडिया रैंक पर 67 स्टूडेंट्स, एक ही सेंटर के 6 टॉपर, ग्रेस मार्क्स और इससे पहले पेपर लीक… मामले को लेकर नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) पर जमकर सवाल उठाए जा रहे हैं।
इस बीच इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) जूनियर डॉक्टर्स नेटवर्क ने नीट 2024 में कथित अनियमितताओं को लेकर सीबीआई जांच की मांग कर दी है। इसके साथ उन्होंने सभी छात्रों के लिए निष्पक्ष और पारदर्शी मूल्यांकन प्रक्रिया सुनिश्चित करने के लिए फिर से परीक्षा का भी अनुरोध किया है। वहीं इस मामले में सियासी पारा भी चढ़ता जा रहा है। कांग्रेस ने नीट परीक्षा में धांधली के आरोपों की जांच सुप्रीम कोर्ट के देखरेख में कराने की मांग की है।