जेईई एडवांस्ड रिजल्ट कुछ ही देर में jeeadv.ac.in पर होगा जारी, ऐसे आसानी से करें चेक

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान मद्रास (IIT Madras) आज JEE एडवांस्ड 2024 का रिजल्ट जारी करेगा. जो भी उम्मीदवार जेईई एडवांस्ड की परीक्षा में शामिल हुए हैं, वे सीधे इस लिंक jeeadv.ac.in के जरिए रिजल्ट देख सकते हैं.

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान मद्रास (IIT मद्रास) आज यानी 9 जून को JEE एडवांस्ड 2024 का रिजल्ट जारी करेगा. उम्मीदवार जो भी इस परीक्षा के लिए उपस्थित हुए हैं, वे जेईई एडवांस्ड की आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in के जरिए अपना स्कोरकार्ड चेक कर सकते हैं. उम्मीदवारों को अपना JEE एडवांस्ड रिजल्ट देखने के लिए रोल नंबर जैसी जानकारी दर्ज करनी होगी.

आईआईटी मद्रास JEE एडवांस्ड 2024 का रिजल्ट आज 9 जून को सुबह 10 बजे जारी करेगा. रिजल्ट के साथ ही JEE एडवांस्ड 2024 का फाइनल आंसर की भी जारी किया जाएगा. इस साल जेईई एडवांस्ड की परीक्षा 26 मई, 2024 को आयोजित की गई थी. परीक्षा का पेपर 1 सुबह 9 बजे से 12 बजे तक और पेपर 2 उसी दिन दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक आयोजित किया गया था

JEE एडवांस्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
उस लिंक पर क्लिक करें, जहां JEE Advanced Result 2024 लिखा हो.
अपना रोल नंबर, जन्म तिथि और पंजीकृत मोबाइल नंबर दर्ज करके ‘सबमिट’ बटन पर क्लिक करें.
आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा.
रिजल्ट चेक करें और इसे सेव करें

जेईई एडवांस्ड का रिजल्ट जारी होने के बाद सफल उम्मीदवारों की कैटेगरी वाइज अखिल भारतीय रैंक (AIR) आधिकारिक ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से उपलब्ध होगी. उम्मीदवारों को उनके पंजीकृत मोबाइल नंबरों पर टेक्स्ट संदेश भी भेजे जाएंगे. हालांकि, उम्मीदवारों को पर्सनल रैंक कार्ड नहीं भेजा जाएगा.

More From Author

बिहार से 10 और यूपी से 4 पीएम मोदी के साथ आज ये मंत्री लेंगे शपथ

क्यों डिप्टी सीएम पद से इस्तीफा दे रहे थे फडणवीस, दिमाग में थी बड़ी योजना’, खुद ही कर दिया खुलासा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *