विवेचना न होने से खिन्न ग्रामप्रधान व पीड़ित पुलिस कमिश्नर आफिस पर देगा धरना

वाराणसी/संसद वाणी : सिंधोरा थाना क्षेत्र बुची ग्राम सभा के अनिल मिश्र और सुनील मिश्रा के खिलाफ जो भी फर्जी एसटी/एससी के तहत फर्जी मुकदमा दर्ज होने से ग्रामीण में रोष है। पीड़ित का आरोप है कि बिना जांच किये मुकदमा दर्ज कर दिया गया।

पीड़ित ने बताया कि विवेचना कर के गलत होने पर हटाने का आश्वासन दिया गया लेकिन आज तक कुछ नही किया गया। यही नही न तो विवेचना ही चालू हुआ न ही बैंक का एविडेंस लिया गया और न ही हॉस्पिटल का एविडेंस लिया गया। ब्राह्मणों, ठाकुरों पर फर्जी एसटी/एससी बिना जांच किए लगाया जा रहा है। एसीपी पिंडरा प्रतीक कुमार और सिंधोरा थानाध्यक्ष निकिता सिंह सही बात नही कर रहे है। इससे साफ प्रतीत होता है कि इस केस जान बूझकर लगाया गया है। इसलिए भारतीय समाज पार्टी प्रदेश उपाध्यक्ष व ग्राम प्रधान गजेंद्रा विनोद कुमार पांडे व पीड़ित अनिल मिश्र पूरे परिवार के साथ 25अक्टूबर को पुलिस कमिश्नर के ऑफिस के सामने ब्राह्मण, ठाकुर के विरोधी पिंडरा एसीपी प्रतीक कुमार के खिलाफ और सिंधोरा थानाध्यक्ष निकिता सिंह के खिलाफ धरने पर देगा।

More From Author

भेलुपुर मामले मे घायल व्यक्ति से मिलने ट्रामा सेंटर पहुचे डीसीपी काशी

संत अतुलानंद कॉन्वेंट स्कूल के विद्यार्थी जेनेवा (स्विट्जरलैंड) में करेंगे भारत का प्रतिनिधित्व

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *