संत अतुलानंद कॉन्वेंट स्कूल के विद्यार्थी जेनेवा (स्विट्जरलैंड) में करेंगे भारत का प्रतिनिधित्व

वाराणसी/संसद वाणी : आई.एच.एफ़.सी.(आईआईटी.दिल्ली)तथा इंटरनेशनल टेलीकम्युनिकेशन यूनियन के संयुक्त तत्वावधान में रोबोटिक्स फॉर गुड यूथ चैलेंज इंडिया नेशनल -2024 “भारत मंडपम” नई दिल्ली ,प्रगति मैदान में आयोजित हुआ। संत अतुलानंद कॉन्वेंट स्कूल कोइराजपुर ,हरहुआ वाराणसी के कनिष्क एवम् वरिष्ठ वर्ग के विद्यार्थियों ने यूएन.पर आधारित एक ऐसा रोबोट बनाया जो प्राकृतिक आपदा से बचाव करते हुए सुरक्षित स्थान पर ले जाने का कार्य करता है। जूनियर वर्ग के कक्षा- 8 के विद्यार्थी सत्यम चौरसिया ,शिवम सिंह ,श्रेयश सिंह तथा निकेत सिंह इस प्रतियोगिता में राष्ट्रीय स्तर पर विजेता रहे तथा स्वर्ण पदक प्राप्त कर न केवल काशी अपितु उत्तर पूर्वी भारत का नाम रौशन किया।इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता के प्रथम चरण में पूरे भारत से 25 टीम चयनित हुई थीं और राष्ट्रीय स्तर पर इन विद्यार्थियों ने सभी को पीछे छोड़ते हुए स्वर्ण पदक प्राप्त किया।
वहीं सीनियर वर्ग में कक्षा 10 के सचिन यादव,अग्रिन पांडेय व आदित्य सेठ ने इनोवेटिव रोबोट डिजाइनिंग के लिए स्पेशल अवार्ड प्राप्त कर विद्यालय का मान बढ़ाया है।
संस्था सचिव श्री राहुल सिंह जी तथा निदेशिका डॉ वंदना सिंह जी ने बड़े हर्ष के साथ बताया कि राष्ट्रीय स्तर पर विजेता रही हमारी यह टीम अब जेनेवा ( स्विट्ज़रलैंड ) की उड़ान भरने के लिए तैयार है और वहाँ यूनाइटेड नेशन के सभी देशों के विजेता टीम से टक्कर लेगी ।विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ नीलम सिंह जी ने बताया कि यह प्रतिस्पर्धा ए. आई. फॉर गुड ग्लोबल समिट 2025 ( जेनेवा ) के दौरान होगी और हम आशा करते हैं कि हमारे ये विद्यार्थी अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपने तकनीकी कौशल का परचम लहरायेंगे।
इस अंतर्राष्ट्रीय रोबोटिक्स चैलेंज में विद्यार्थियों का कुशल प्रतिभाग श्रीमती मोनिका श्रीवास्तव के कुशल निर्देशन में संपन्न हुआ।

Mahesh Pandey

Related Posts

अवैध स्मैक के साथ एक युवक गिरफ्तार

चोलापुर/संसद वाणी : चोलापुर पुलिस के द्वारा अवैध स्मैक के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया गया।प्राप्त जानकारी के अनुसार चोलापुर पुलिस के द्वारा आज चेकिंग के दौरान विजय यादव…

Read more

पति ने पत्नी सहित तीन बच्चों को गोली मारकर की हत्या, मचा हड़कंप

राजेंद्र दूसरी शादी करना चाहता था. इस बीच किसी तांत्रिक ने उसे कह दिया था कि तुम्हारी पत्नी ही ‘तरक्की में बाधा है’ प्रहलाद पाण्डेयवाराणसी/संसद वाणी : वाराणसी से इस…

Read more

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!