पिंडरा/संसद वाणी : जौनपुर के डीएम और सीडीओ शुक्रवार को क्षेत्र के बरजी स्थित बनारस पब्लिक स्कूल में एक प्रशासनिक अधिकारी के रूप में नही बल्कि मेंटर के रूप में उपस्थित हुए और छात्र-छात्राओ को ऊर्जा देते हुए लक्ष्य को पाने के टिप्स बताया।
शुक्रवार को जौनपुर के डीएम रविन्द्र कुमार मंदर और सीडीओ सीलम साई तेजा पहुचे और बच्चो के बीच एक मेंटर के रूप में उन्हें शिक्षा दी और भविष्य के लक्ष्य को निर्धारित कर कैसे प्राप्त किया जा सकता है, उसके बाबत छात्रों के जिज्ञासा को शांत किया। उन्होंने छात्रों से आह्वान किया कि अध्ययन पर जोर दे, सफलता का कोई शार्ट कट तरीका नही होता। डीएम ने एक शिक्षक के रूप बच्चो को ज्ञान बांटा और अपने मेहनत और सफलता की कहानी को सांझा किया।
अध्यक्षता सेवानिवृत्त आईएएस तथा भारतीय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ एन पी सिंह ने तथा धन्यवाद व संचालन प्रिंसिपल अधिकारी द्वय का स्वागत किया।
स्कूल के छात्र व छात्राये डीएम व सीडीओ को एक साथ पाकर अचंभित दिखी और उनके द्वारा दिये गए प्रेरणा को जीवन मे उतारने का संकल्प लिया।