पिंडरा/संसद वाणी : नेशनल इंटर कॉलेज पिंडरा में शनिवार को 68 वी माध्यमिक विद्यालयी जोन स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता हुई। जिसमें पिंडरा ने बाजी मारी।
पिंडरा जोन स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ प्रभारी प्रधानाचार्य कृष्णानंद राय ने खिलाड़ियों का परिचय व फीता काटकर किया। पिंडरा जोन की कुल 8 टीमों ने भाग लिया।
सब जूनियर वर्ग का फाइनल मैच नेशनल इंटर कालेज पिंडरा व सुभद्रा कुमार इंटर कालेज बसनी के बीच हुआ। जिसमें पिण्डरा ने बाजी मारी। वही सीनियर वर्ग का फाइनल मैच बसनी और पिंडरा के बीच तथा जूनियर वर्ग का मैच पिंडरा व मंगारी के बीच होना था लेकिन बारिश के चलते दोनो मैच न हो पाने पर संयुक्त विजेता घोषित किया गया। निर्णायक की भूमिका खेल शिक्षक रमाकांत सिंह व अमर सिंह यादव ने किया।
इस दौरान मोहन यादव, डॉ मनीष कुमार सिंह, मदन कुमार व वीरेंद्र कुमार उपस्थित रहे।