राजस्थान के सीकर में लगे भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 3.9 रही तीव्रता

0
106

Rajasthan Earthquake: शनिवार के दिन राजस्थान के सीकर में भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 3.9 मैग्नीट्यूड रही।

शनिवार रात राजस्थान के सीकर में भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 3.9 मैग्नीट्यूड रही। इस साल यह दूसरा मौका है, जब राजस्थान की धरती कांपी है। इससे पहले अप्रैल के महीने में पाली में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। रात में 1 बजकर 29 मिनट पर धरती हिली थी। हालांकि, इस भूकंप में किसी भी तरह के जान-माल का नुकसान नहीं हुआ था। शनिवार रात आए भूकंप में भी किसी भी तरह के नुकसान की खबर नहीं है। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के अनुसार शनिवार रात 11 बजकर 47 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए।

भूकंप की तीव्रता मापने के लिए सिस्मोलॉजी का उपयोग किया जाता है। सिस्मोग्राफ में भूकंप की तीव्रता जितना ज्यादा होती है, नुकसान का खतरा उतना ज्यादा रहता है। भूकंप के झटकों की तीव्रता को नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी 12 स्तर पर मापता है। इनमें से शुरुआती पांच स्तर का भूकंप ज्यादा खतरनाक नहीं माना जाता, लेकिन इससे ज्यादा तीव्रता होने पर जान-माल के खतरे की आशंका बढ़ जाती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here