काशीवासी अलग द्वार से बाबा विश्वनाथ का करेंगे दर्शन, सुरक्षा समिति की बैठक में होगा निर्णय

वाराणसी/संसद वाणी : काशीवासी अलग द्वार से बाबा विश्वनाथ का दर्शन करेंगे। इसकी मांग काफी दिनों से की जा रही है। उच्च स्तरीय सुरक्षा समिति की मीटिंग में इस पर निर्णय लिया जाएगा। अगल द्वार से प्रवेश से काशीवासियों को सहूलियत होगी। उन्हें बहुत लंबी लाइन में लगकर इंतजार नहीं करना होगा।

दरअसल, काशी विश्वनाथ कारिडोर बनने के बाद श्रद्धालुओं का रेला उमड़ रहा है। रोजाना लाखों श्रद्धालु बाबा के दर्शन कर रहे हैं। ऐसे में काशीवासियों को दर्शन-पूजन के लिए लाइन में लगकर इंतजार करना पड़ रहा है। काशीवासी पिछले काफी दिनों से अलग द्वार से बाबा धाम में प्रवेश दिए जाने की मांग कर रहे हैं। श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास काशीवासियों की इस मांग पर विचार कर रहा है।

इसको लेकर अंतिम फैसला उच्च स्तरीय सुरक्षा समिति की मीटिंग में लिया जाएगा। इसमें ट्रस्ट के पदाधिकारी, पुलिस, पीएसी, सीआरपीएफ के अधिकारी शामिल रहते हैं। मीटिंग में काशीवासियों की मांग पर भी विचार किया जाएगा। वर्तमान व्यवस्था अभी तक की स्थिति को ध्यान में रखकर लागू की गई है।

More From Author

जीवन का चरम लक्ष्य आंनद प्राप्ति – सुश्री धामेश्वरी देवी जी

सब्जी लदी पिकअप टैंकर से टकराई, खलासी की मौत ड्राइवर ज़ख्मी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *