ED Raid in Haryana: सोनीपत से कांग्रेस विधायक सुरेंद्र पंवार पर यह कार्रवाई अवैध खनन के मामले में की गई है।
ED Action in Haryana: हरियाणा में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बड़ी कार्रवाई की है। जांच एजेंसी ने आज, शनिवार 20 जुलाई 2024 को सोनीपत से कांग्रेस विधायक सुरेंद्र पंवार (Congress MLA Surendra Panwar) को गिरफ्तार कर लिया। जानकारी के अनुसार, ED ने कांग्रेस विधायक के खिलाफ अवैध खनन के मामले में यह कार्रवाई की है। ED की टीम उन्हें अंबाला ऑफिस के लिए लेकर निकली है।
बता दें कि पिछले दिनों अवैध खनन से जुड़े एक मामले में ED की टीम ने विधायक सुरेंद्र पंवार, यमुनानगर में पूर्व MLA दिलबाग सिंह के यहां छापेमारी की थी। वहां से ईडी को कई अहम सबूत भी मिले थे। इसके बाद अब सुरेंद्र पंवार को अरेस्ट किया गया है। CID ने भी अधिकारियों को गिरफ्तारी की सूचना दी है।
ED को MLA के घर से मिले कई दस्तावेज
इसके बाद ईडी सुरेंद्र पंवार के घर से कई दस्तावेज लेकर गई थी। इसी मामले में गिरफ्तारी बताई जा रही है। Sector 15 स्थित विधायक की कोठी के सामने सन्नाटा पसरा है। रोजाना की तरह फरियादियों का जमावड़ा नहीं है। सुरेंद्र पंवार विधानसभा की लेखा समिति के साथ 21 जून को अवैध खनन की जांच के लिए यमुनानगर खनन क्षेत्र का दौरा करने आए थे। उन्होंने अवैध खनन के विरुद्ध आवाज बुलंद करने के साथ ही अधिकारियों की कार्यप्रणाली को कठघरे में खड़ा करते हुए काफी खिंचाई कर गए थे।