बड़े हर्षो उल्लास के साथ ईद उल अजहा, बकरा ईद मनाया गया

सिंधोरा/संसद वाणी: सिंधोरा थाना क्षेत्र में आज सभी मस्जिदों में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ बकरीद का त्योहार मनाया गया, इस्लामिक मान्यता के अनुसार, बकरीद हजरत इब्राहिम की कुर्बानी की याद में मनाया जाता है. बकरीद को ईद उल अजहा, ईद उल जुहा, बकरा ईद अथवा ईद उल बकरा के नाम से भी जाना जाता है. बकरीद के मौके पर मुस्लिम धर्म में नमाज पढ़ने के साथ साथ जानवरों की कुर्बानी भी दी जाती है. इस्लाम के अनुसार, मुस्लिम धर्म के लोग अल्लाह की रजा के लिए कुर्बानी करते हैं. मस्जिद में नमाज अदा कर लेने के बाद मुस्लिम समुदाय के लोगों ने आपस में गले मिलकर एक दूसरे को बधाई दी, वहीं पर सुरक्षा व शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए थाना प्रभारी अखिलेश वर्मा व कांस्टेबल बबलू गिरी, कांस्टेबल विशाल यादव, कांस्टेबल रोहित मय फोर्स के साथ सिंधोरा क्षेत्र के हर मस्जिदों पर ग्रस्त किये | थाना प्रभारी अखिलेश वर्मा ने सभी मुस्लिम समाज के लोगों को ईद की मुबारकबाद दी |

More From Author

आयुष मंत्री ने किया स्वैच्छिक रक्तदान की राष्ट्रव्यापी संगठन का उद्घाटन

मोहनसराय में हाईवे के किनारे खड़ी हाइवा ट्रक के पीछे घुसी पत्थर लदी ट्रक, ड्राइवर व खलासी घायल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *