पिंडरा/संसद वाणी : फूलपुर थाना क्षेत्र के अंतिम छोर पर स्थित ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल के पीछे एक 65 वर्षीय बुजुर्ग की संदिग्ध परिस्थितियों में दोपहर में मौत हो गई।बताते है कि फूलपुर के थरी सुरही निवासी शोभनाथ राम फूलपुर में अनमोल पाली क्लिनिक के सामने घर बनवा कर पत्नी दुखिया देवी के साथ रहता था। दोपहर में वह शौच करने के लिए उक्त स्कूल के पीछे गया और वही मुंह से खून निकलने के बाद उसकी मौत हो गई। एक स्कूल कर्मचारी के नजर औंधे मुंह गिरे बुजुर्ग पर पड़ी तो समीप पहुचा और हालत देख लोगों को जानकारी देने के साथ परिजन को दी। लेकिन उसकी तब तक मौत हो चुकी थी। उसे कोई पुत्र व पुत्री नही है। सूचना पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण हेतु भेज दिया। इंस्पेक्टर फूलपुर ने बताया कि मौत किस कारणों से हुई स्पष्ट नही हो पाया। पीएम से स्थिति स्पष्ट होगी।