पिंडरा/संसद वाणी : प्रेमी ग्राम प्रधान जिस युवती को लेकर ढाबे पर पहुँच अश्लील हरकत कर रहा था उसी ढाबे पर युवती का पति काम करते मिला। लोकलाज के भय से वहां तो कुछ नही बोला लेकिन घर आने पर जब ग्राम प्रधान से शिकायत की तो उसके समर्थकों ने पिटाई कर दी। पीड़ित ने इस बाबत पुलिस को शिकायती पत्र दिया।
पुलिस को दिए शिकायती पत्र में छिरिया निवासी शिवआसरे विश्वकर्मा ने आरोप ने लगाया कि वह हाइवे पर चुप्पेपुर स्थित एक ढाबे पर 5 सितंबर को फर्नीचर का काम कर रहा था। तभी गांव का ग्राम प्रधान अनिल पटेल मेरी पत्नी को बाइक पर बैठाकर पहुचा और वहां बैठकर पत्नी के साथ अश्लील हरकत करने लगा। मैं वहां लोकलाज के चलते नही बोला। घर आने पर जब ग्राम प्रधान से फोन पर शिकायत की तो दूसरे दिन 6 सितंबर रात्रि साढ़े 7 बजे को गांव के बाहर ग्राम प्रधान के समर्थकों बाइक से पहुचे और उसे मारा पीटा और ग्राम प्रधान की शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी।
इंस्पेक्टर फूलपुर प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर मिली है जांचोपरांत मुकदमा दर्ज होगा।