पिंडरा/संसद वाणी: विकास खण्ड के विभिन्न विद्यालयों में शुक्रवार को निपुण महोत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय को आकर्षक ढंग से सजाने के साथ अभिभावकों संग निपुण मिशन के लक्ष्य का सांझा किया गया।
पिंडरा ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय जमापुर में निपुण महोत्सव में शामिल होने पहुचे बीईओ पिंडरा विनोद मिश्रा ने अभिभावकों की बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि शासन की मंशा है कि बेसिक शिक्षा परिषद में पढ़ने वाला हर बच्चा निपुण हो, वह बिना अभिभावकों के सहयोग से सम्भव नही है। इसके लिए स्कूल के शिक्षको के साथ अभिभावकों को जागरूक होने की जरूरत है। इस दौरान विद्यालय की छात्राओ ने निपुण लक्ष्य से प्रे: रित प्रेरक गीत की प्रस्तुति की।


इस दौरान निपुण छात्र, छात्राओं, अभिभावकों व एसएमसी सदस्यों को पुरस्कृत किया गया। इसके अलावा क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय पिंडरा, अजईपुर, सुरही, थानारामपुर, मरुई, सिंधोरा, फूलपुर, मंगारी, तिवारीपुर, घोघरी, ओदार, खालिसपुर के अलावा पूर्व माध्यमिक व कम्पोजिट विद्यालयों में निपुण महोत्सव के दौरान अभिभावकों व छात्रों को पुरस्कृत किया गया। इस दौरान सभी ने विद्यालय के सहयोग की अपेक्षा अभिभावकों से की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here