पिंडरा/संसद वाणी : जनमित्र न्यास द्वारा चाइल्ड राईट एंड यु ( क्राई ) के सहयोग से बालिकाओं की 12वीं तक की शिक्षा सुनिश्चित करने तथा राष्ट्रव्यापी अभियान
लड़कियों की शिक्षा के प्रति सामाजिक दृष्टिकोण बदलने और जागरूकता बढ़ाने के लिए सात सप्ताह का राष्ट्रव्यापी अभियान ‘पूरी पढ़ाई देश की भलाई’ लॉन्च किया गया
इसी क्रम में एसडीएम पिंडरा प्रतिभा मिश्रा, एसीपी पिंडरा प्रतीक चौहान ने हस्ताक्षर कर समर्थन दिया तथा इस अभियान की सराहना की। इसके साथ ही बीडीओ छोटेलाल तिवारी, सीडीपीओ राकेश कुमार सिंह और मुख्य सेविका अनीता राय, श्वेता सिंह, उर्मिला देवी, शीला यादव ने भी इस अभियान पर हस्ताक्षर कर संकल्प व समर्थन किया है।
उत्तर प्रदेश में यह अभियान राज्य के विभिन्न जिलों के साथ-साथ भारत के 20 राज्यों में क्राई के हस्तक्षेप परियोजनाओं में सोमवार को शुरू किया गया। इस राष्ट्रव्यापी अभियान के तहत क्राई और उसके साथी संगठन जन जागरूकता रैलियां, हस्ताक्षर अभियान और विभिन्न आउटरीच कार्यक्रम आयोजित किये |
जनमित्र न्यास से सामाजिक कार्यकर्ता मंगला प्रसाद, संध्या, संजय कुमार और विनोद कुमार शामिल रहें ।