वाराणसी/संसद वाणी : कमिश्नरेट के भेलूपुर थाना क्षेत्र में सूत्रों के मुताबिक मुम्बई से सुबह लगभग 4 बजे ट्रेन से आये पिता को बेटा आर्यन सोनी स्कूटी से वापस घर जा रहा था। तभी कमच्छा पर अज्ञात बदमाशों द्वारा दोनो को गोली मार दी गई जानकारी के अनुसार व्यक्ति मुम्बई से गहने लेकर आये थे। तभी घात लगाए बदमाशों ने गोली मारकर गहने लूट लिए। पीड़ित दिपक सोनी खोजवा नई बाजार का रहने वाला है औऱ आभूषण का काम करता है।
फिलहाल पिता-पुत्र ट्रामा सेंटर में भर्ती है। फिलहाल उनकी हालत खतरे के बाहर बताई जा रही है कितने का माल लूटा गया है फिलहाल इसकी जानकारी नही हो पाई है। जानकारी होने पर पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल, डीसीपी काशी गौरव बंसवाल औऱ आला अधिकारी पीड़ित से मिलने ट्रामा सेंटर पहुंच जानकारी लेने मे जुटे है।