पिंडरा/संसद वाणी : फुलपुर थाना क्षेत्र के पिण्डरा में पड़ोसी द्वारा उसके बहन को बहला फुसलाकर कर भगा कर ले जाने की जानकारी लेने पहुँचे परिजनों को दबंगों ने पिटाई कर दी। जिससे पीड़ित परिवार में भय व्याप्त है।
पीड़ित ने बताया कि 21 दिसम्बर को भोर में पीड़ित की 17 वर्षीय नाबालिक बहन को पड़ोसी अफरोज खाँन पुत्र बदरुद्दीन निवासी भाग ले गया। रविवार को 7 बजे सुबह में पीड़ित और उसका परिवार पूछने गया तो विपक्षी गण फिरोज खान पुत्र बदरुद्दीन खान, बदरुद्दीन खान पुत्र स्व० हैदर अली व मैसरजहां पत्नी बदरुद्दीन खाँन सभी ने परिवार को भद्दी- भद्दी गाली गलौज देते हुए लाठी डंडे से लैस होकर मारपीट पर आमादा हो गये और भविष्य में जान से मारने की धमकी दिए।
पुलिस ने मारपीट व किशोरी को भगाने के आरोप का मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी।