18 वी पुण्यतिथि पर वक्ताओं ने दिए विचार
पिंडरा/संसद वाणी : रामकरन पटेल मेमोरियल संस्था द्वारा कोलअसला के पूर्व कांग्रेसी विधायक रहे स्व0 रामकरन पटेल की 18वी पुण्यतिथि शनिवार को गंगापुर मंगारी स्थित पंचायत भवन पर मनाई गई।
जिसमे वक्ताओं ने उनके कृतित्व व ब्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए कहाकि जीवन भर समाज के लिए संघर्ष करने वाले विधायक का परिवार आज भी उनके ईमानदारी के कारण संघर्ष कर रहा है। स्व0 रामकरन पटेल ईमानदारी के प्रतीक थे। बाबतपुर रेलवे स्टेशन पर विभिन्न ट्रेनों के ठहराव के साथ विकास की जो परिपाटी शुरू वह आज भी लोगों के लिए प्रेरणास्रोत बना हुआ है। इसके पूर्व अतिथियों ने उनके तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता अर्जक संघ के राष्ट्रीय संयुक्त मंत्री रामजी वर्मा व संचालन मोहसिन रजा शास्त्री व धन्यवाद ज्ञापन डॉ कमल कुमार पटेल ने किया। पुण्यतिथि समारोह को अरविंद सिंह पटेल, कुंवरजीत इलाहाबादी, कमलकांत शर्मा, रमाशंकर पटेल , मनोज चौबे, रामजी सिंह, पप्पू सिंह, राजन सिंह, शिवलाल, शौकत अली अंसारी, अनिल चौरसिया, बिंदेश्वरी प्रसाद, कामरेड लक्ष्मण प्रसाद वर्मा, रमाशंकर पटेल सोमनाथ वर्मा ,जीवित पटेल, मोहन पटेल, प्रभाकर सिंह समेत अनेक लोगों ने सम्बोधित किया।