ब्रेथ इजी द्वारा 36वीं वाहिनी पीएसी कैंपस में पुलिसकर्मी व परिजन का हुआ नि:शुल्क स्वास्थ्य परिक्षण

वाराणसी/संसद वाणी : ब्रेथ इजी द्वारा 36वीं वाहिनी पीएसी. कैंपस में पुलिसकर्मी व परिजन का हुआ नि:शुल्क स्वास्थ्य परिक्षण शिविर का उद्घाटन 36वीं वाहिनी पीएसी के सेनानायक अनिल पाण्डेय एवं ब्रेथ ईजी हॉस्पिटल रामनगर एवं अस्सी के निदेशक डॉ एस.के. पाठक ने संयुक्ति रुप से किया|
ब्रेथ ईजी द्वारा दिनांक 26 अक्तूबर (शनिवार) को 36वीं वाहिनी पीएसी, भुल्लनपुर में ब्रेथ ईजी चेस्ट सुपर स्पेशिलिटी हॉस्पिटल, अस्सी, वाराणसी द्वारा एक निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया जिसमे आए 456 पीएसी जवानों, कर्मचारी, अधिकारी एवं उनके परिजन का निशुल्क स्वास्थ्य परिक्षण किया गया I इस स्वास्थ्य शिविर का आयोजन ब्रेथ ईजी के वरिष्ठ श्वांस, टी.बी, एलर्जी रोग विशेषज्ञ डॉ एस. के पाठक के नेतृत्व में किया गया I
इस स्वास्थ्य शिविर में आए हुए लोगो का फेफड़ा एवं ह्रदय के कार्य क्षमता की जाँच, रक्त में ऑक्सीजन की मात्रा, ब्लड प्रेसर, ब्लड सुगर आदि की जाँच की गयी I इसके अलावा लोगो को डायटीशियन द्वारा खान-पान सम्बंधित सुझाव भी दिया गया I ब्रेथ इजी के निदेशक डॉ. पाठक ने बताया कि ब्रेथ इजी टी.बी चेस्ट, एलर्जी केयर सेंटर बनारस का एक अग्रणी अस्पताल हैं, जिसमे आधुनिक श्वास, फेफड़ा, एलर्जी रोग सम्बंधित चिकित्सा एवं सुविधा उपलब्ध हैं I ब्रेथ इजी द्वारा समय-समय पर पूर्वांचल क्षेत्र के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रो में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन करता रहा हैं, विगत दिनों बनारस के पुलिस कर्मियों, सोनभद्र पुलिस लाइन के कर्मचारियों का भी स्वास्थ्य चेक अप किया गया, इसी कड़ी में 36वीं वाहिनी पीएसी कैंपस में पुलिसकर्मी एवं उनके परिजन का परिक्षण किया गया,

डॉ पाठक ने आगे बताया कि ब्रेथ इजी पूर्वांचल का एकमात्र चेस्ट, टी.बी, एलर्जी रोगों से सम्बंधित अस्पताल हैं जहाँ कम समय में कम खर्च में इलाज संभव हो जाता हैं I डॉ पाठक का कहना हैं कि धुम्रपान, वायु प्रदुषण, अनिमित दिन-चर्या, फ़ास्ट फूड का सेवन, अति शीतल पेय पदार्थ का प्रयोग कई सारी बीमारियों का निमंत्रण देता हैं जिसमे श्वास एवं ह्रदय रोग प्रमुख हैं I डॉ पाठक के अनुसार, इस स्वास्थ्य परिक्षण में 20% लोगो की फेफड़ो की क्षमता नाजुक पाई गयी, 22% लोगो को एलर्जी रोग, 15% लोग ब्लड प्रेशर तथा 10% लोग मधुमेह की बीमारी से ग्रसित थे I
36वीं वाहिनी पीएसी कैंपस में आए हुए सभी पुलिसकर्मी एवं उनके परिजन का स्वास्थ्य चेक अप डॉ एस. के पाठक एवं उनकी टीम द्वारा किया गया जिसमे डॉ. धीरेन्द्र, डॉ. देवर्षि दीक्षित, डॉ दिवाकर पाण्डेय, सुनील उपाध्याय, अभिषेक केशरी, अश्वनी पाठक, अखिलेश, रतन, मनोज आदि लोग सम्मिलित रहे I

Mahesh Pandey

Related Posts

यातायात माह वाराणसी कमिश्नरेट में आज से अभियान शुरू

वाराणसी/संसद वाणी : ट्रैफिक विभाग की ओर से पहली नवंबर यानी शुक्रवार से यातायात माह का आगाज होगा। ट्रैफिक पुलिस लाइन से पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल जागरुकता रैली को हरी…

Read more

चोलापुर पुलिस ने बच्चों के बीच मनाई दिवाली

चोलापुर/संसद वाणी : थाना क्षेत्र के गोसाईपुर चौकी इंचार्ज विकास कुमार व उनके टीम के द्वारा क्षेत्र के गांव में जाकर बच्चों के बीच मोमबत्ती,मिठाई, चॉकलेट व वेफर बाटकर दिवाली…

Read more

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!