डायट वाराणसी में आईसीटी पुरस्कार प्रतियोगिता संपन्न

वाराणसी/संसद वाणी : राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद् लखनऊ के दिशा निर्देश के क्रम में जनपद वाराणसी में आईसीटी का कक्षा शिक्षण में प्रभावी प्रयोग करने वाले शिक्षकों हेतु आईसीटी प्रतियोगिता का आयोजन शुक्रवार को किया गया। इस प्रतियोगिता में जनपद के प्राथमिक, उच्च प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षक सम्मिलित हुए। प्रतियोगिता के महत्व के बारे में बोलते हुए डायट प्रवक्ता हरगोविंद पुरी ने कहा कि आईसीटी का उपयोग सीखने-सिखाने के उद्देश्यों से जुड़े होने चाहिए। यह शिक्षकों के व्यावसायिक एवं दक्षता विकास के लिए महत्वपूर्ण है। छात्रों के शिक्षण अधिगम में सुधार, सामुदायिक सहभागिता तथा विद्यालयों में शिक्षा की संपूर्ण गुणवत्ता में बढ़ोतरी हेतु आईसीटी का प्रयोग अत्यंत महत्वपूर्ण कारक है। शिक्षकों द्वारा विगत वर्षों में अपने विद्यालयों में किए गए प्रयासों की साक्ष्य सहित प्रस्तुतीकरण के आधार पर शिक्षकों का चयन किया गया। आईसीटी पुरस्कार प्रतियोगिता में महिला वर्ग में नीलम राय प्राथमिक विद्यालय मंडुवाडीह, काशी विद्यापीठ एवं पुरुष वर्ग में कमलकांत पुष्कर प्राथमिक विद्यालय घोघली, पिंडरा प्रथम स्थान पर चयनित हुए। यह राज्यस्तरीय पुरस्कार प्रतियोगिता नवंबर में लखनऊ में आयोजित होगी। प्रतियोगिता का संचालन डायट प्रवक्ता हरगोविंद पुरी ने किया। निर्णायक मंडल में डायट प्रवक्ता प्रिंस कुमार गुप्ता, विकास कुशवाहा एवं अनुराग सिंह आदि उपस्थित रहे।

More From Author

दीपावली, छठ पर्व, देव दीपावली समेत अन्य त्यौहारों को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट

संचारी रोगों के लिए रोकथाम के लिए ग्राम प्रधान लालमनकोट ने करवाया छिड़काव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *