पिण्डरा/संसद वाणी : राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य योजना के तहत प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पिण्डरा द्वारा नागापुर गाँव के पांच महीने के एक बच्चे का क्लेफ्ट लिप का ऑपरेशन रविवार को जी एस मेमोरियल में सफलता पूर्वक कराया गया। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ वरुण कुमार ने बताया कि आशा कार्यकर्ती के जरिये बच्चे के ओठ कटे होने की जानकारी मिली। जिसके बाद माता पिता की काउंसलिंग की गई।
ततपश्चात निजी अस्पताल में उसका ऑपरेशन कराने का निर्णय लिया गया। रविवार को उसका ऑपरेशन सफ़लता पूर्वक किया गया। अब बच्चे को नई जिंदगी मिली। इस दौरान डॉ अनुपम डॉ अफ़रोज़ डॉ अनिल डॉ प्रदीप , डॉ दिनेश, डॉ रविन्द्र श्री मति पूनम के सहयोग से बच्चे का निशुल्क सफल ऑपरेशन किया गया।