प्रेमिका ने प्रेमी की पत्नी को चाकू से किया घायल, हालत गम्भीर

चोलापुर/संसद वाणी

चोलापुर थाना क्षेत्र के गड़सरा में मंगलवार को प्रेमिका ने प्रेमी बबलू की पत्नी रौशन जहाँ को उस्तरे से वार करके घायल कर दिया जानकारी के अनुसार प्रेमिका गिफ्ट देने के बहाने प्रेमी बबलू के घर गई थी और मौका पाते ही उस्तरे से वार करके रौशन जहाँ को घायल कर दिया अचानक से हमला देख परिवार वाले अचम्भित रह गए आनन फानन में घर वाले चोलापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए जहाँ स्थिति गंभीर देखते हुए चिकित्सको ने ट्रामा सेंटर भेज दिया ।सूचना पर पहुँची पुलिस ने प्रेमिका की गिरफ्तार कर लिया है, अभी कुछ महीने पूर्व ही बबलू की शादी हुई थी, खबर लिखे जाने तक पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है|

More From Author

परिवार की कलह ने डुबो दी INLD और JJP की नैया, चौटाला परिवार का सफर इतिहास की किताबों में होगा दर्ज 

मक्का की खेती आर्थिक उन्नति का स्रोत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *