पिंडरा तहसील के निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को अधिकारों के प्रति किया जागरूक।
गार्ड ऑफ ऑनर के साथ बुके देकर किया गया स्वागत।
पिंडरा/संसद वाणी : उत्तर प्रदेश राजस्व परिषद के अध्यक्ष मंगलवार को तहसील पिंडरा का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान तहसील को आदर्श बनाने के साथ प्रदेश में नए मानदंड स्थापित करने की ओर कदम बढ़ाने का निर्देश एसडीएम पिंडरा को दिया। लगभग ढाई घंटे से अधिक तहसील के हर बिंदु पर चर्चा करने के साथ शाबाशी देने दी और जरूरत के मुताबिक डिमांड भेजने के निर्देश दिए।
राजस्व परिषद अध्यक्ष डॉ रजनीश दूबे ने सबसे पहले एसडीएम पिंडरा के न्यायालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान दाखिल पत्रावली का अवलोकन करने के बाद मिसिल बन्द रजिस्टर के साथ मुकदमे के निस्तारण की प्रक्रिया देखी और मुकदमे के निस्तारण प्रकिया की तारीफ की।
उसके बाद हवालात का निरीक्षण किया। इस दौरान 6 माह में एक बकायेदार को हवालात में डालने की स्थिति पर असंतोष जाहिर किया और कहाकि तहसील के बढ़े बकायेदारों के खिलाफ कार्रवाई हो और हवालात में हो तभी इसकी उपयोगिता सिद्ध होगी और लोगों के अंदर प्रशासन का डर होगा। हवालात को और आकर्षक बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने राजस्व वसूली की भी स्थिति को देखा, इस दौरान बैंक ड्यूज, स्टाम्प ड्यूज रजिस्टर के साथ लेखपालों के सर्विस बुक, अमीन ड्यूटी रजिस्टर को देखा।
उसके बाद रिकार्ड रूम का निरीक्षण किया और उसके रखरखाव को देखने के साथ आधार खतौनी के साथ अन्य न्यायालयों के निरीक्षण के दौरान अखिलेखो के रखरखाव पर सन्तोष जाहिर किया और एक नायब तहसीलदार कोर्ट कमी के बाबत डिमांड भेजने के साथ डेढ़ करोड़ रुपये की बात कही। अंत मे अधिकारियों के साथ बैठक में पिंडरा को आदर्श तहसील के रूप में इसे स्थापित हो सके। इसके सुंदरीकरण के लिए दिवालो में बनारस के घाटों और महापुरुषों व बनारस को पहचान दिलाने वालो के नाम अंकित कराने के निर्देश दिए। लगभग ढाई घंटे तक तहसील परिसर में रहने के दौरान अधिकारियों को जनता को न्याय दिलाने और प्रशासन को चुनौती देने वालो के लिए चट्टान की तरह खड़े होकर कार्रवाई करने की नसीहत दी।
इसके पूर्व तहसील पिंडरा पहुचने पर मंगलवार को जब सुबह 11 बजकर 15 मिनट पहुचे तो डीएम एस राजलिंग, एसडीएम प्रतिभा मिश्रा व तहसीलदार विकास पांडेय ने बुके देकर उनका स्वागत किया ततपश्चात गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। वही निरीक्षण के दौरान राजस्व परिषद के अध्यक्ष रजनीश दूबे, कमिश्नर कौशल राज शर्मा, डीएम एस. राजलिंगम ने पौधरोपण किया।
राजस्व परिषद अध्यक्ष के तहसील पिंडरा को आदर्श तहसील बनाने के लिए करखियाव स्थित आद्योगिक क्षेत्र के कंपनियों के सीसीआर फंड से कमिश्नर व डीएम को पूर्ण सहयोग देने का निर्देश दिया।
तहसील पिंडरा के निरीक्षण पश्चात उनका काफिला औद्योगिक क्षेत्र करखियाव पहुचा । जहां उद्यमी शुभम अग्रवाल ने उनका स्वागत किया। उन्होंने कम्पनियों के उद्यमियों से तहसील पिंडरा के विकास में सहयोग देने की अपील की।
निरीक्षण के दौरान एडीएम वंदना श्रीवास्तव, विपिन कुमार, नायब तहसीलदार राधेश्याम यादव, विजय श्रीवास्तव, प्राची केसरवानी, श्वेता पटेल, बीडीओ छोटेलाल तिवारी, वन विभाग के रेंजर पंकज सिंह के अलावा आपूर्ति विभाग, विकास विभाग व पुलिस विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।
वकीलों ने राजस्व परिषद अध्यक्ष को सौंपा पत्रक
राजस्व परिषद अध्यक्ष के दौरान पिंडरा तहसील पहुचने पर तहसील बार एसोसिएशन के पदाधिकारी पत्रक सौंपा। जिसमे नायब तहसीलदार अठगावा के लिए कोर्ट, शुद्ध पेयजल, वकीलों के लिए साइकिल व बाइक स्टैंड होने, धारा 80 के साथ मिनजुमला नम्बर में कार्रवाई में तेजी लाने समेत अनेक मांगो के बाबत ज्ञापन सौंपा। पत्रक देने वालो में पूर्व बार अध्यक्ष शिवपूजन के नेतृत्व में दर्जन भर वकील मिले और अपनी बात रखी।