95 बटालियन सीआरपीएफ तथा रामनगर औद्योगिक एसोसिएशन एवं सृजन सामाजिक विकास न्यास के संयुक्त तत्वाधान में हर घर तिरंगा कार्यक्रम एवं वृक्षारोपण

वाराणसी/संसद वाणी :रामनगर औद्योगिक क्षेत्र में आजादी के 77वी वर्षगांठ के उपलक्ष्य में रामनगर औद्योगिक एसोसिएशन के अध्यक्ष देव भट्टाचार्य एवं मुख्य अतिथि राजेश्वर बालापुरकर कमांडेंट 95 बटालियन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के देख रेख में हर घर तिरंगा बृहद रैली का आयोजन हुआ,

इस कार्यक्रम में उद्यमियों एवं उनके परिवार को लगभग 350 तिरंगा झंडा बांटा गया एवं बच्चों को चॉकलेट देकर प्रोत्साहित भी किया गया।

कार्यक्रम में द्वितीय कमान अधिकारी आलोक कुमार, अनिल सिंह सृजन सामाजिक संस्था व देव भट्टाचार्य ने उद्यमियों ,जवानों राहगिर आम जनमानस,बच्चों के साथ रैली में सभी को एक-एक तिरंगा देकर अपने अपने घरों पर लगाने के लिए बताया एवं तिरंगा झंडे के स्वाभिमान को बचाए रखने के लिए जागरूक भी किया गयाl


श्री अनिल सिंह ने वहां पर उपस्थित सीआरपीएफ के अधिकारी जवानों एवं उद्यमियों एवं आम जनमानस को अपने शादी के सालगिरह जन्मदिन पर एक-एक पौधे लगाने एवं संरक्षित करने का संकल्प दिलवाया।
इस कार्यक्रम में 95 बटालियन के राजेश कुमार सिंह द्वितीय कमान अधिकारी, उमाकांत ओझा उप कमांडेंट, हरदेव सिंह प्रवीण सिंह, धर्मेंद्र कुमार, उमेश यादव, राजकिशोर, पंकज गुप्ता साथ में वाहिनी के तमाम जवानों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया तथा मुख्य उद्यमियों में हरिवंश सिंह , जय प्रकाश पांडेय, पंकज बिजलानी, त्रिभुवन सिंह, परेश सिंह , विजय सिंह , राकेश अग्रवाल, जितेन्द्र जैन, संजय सिंह, जितेंद्र कन्नौजिया, अशोक सुलतानिया, सात्विक श्रीवास्तव, अनूप साहू, राहुल शर्मा, शरद अग्रहरि आदी शामिल थे।
रामनगर औद्योगिक एसोसिएशन के अध्यक्ष देव भट्टाचार्य ने बताया कि यहाँ फेज -एक 305 एकड़ का है, और 1978 का बना है वही फेज-दो 2014 का है और 155 एकड़ में है, यहाँ सीआरपीएफ के सहयोग से पहले भी कई बार बृहद वृक्षारोपण का कार्यक्रम हो चुका है, जिसके कारण आज औद्योगिक क्षेत्र में इतनी हरियाली दिखाई दे रही है।
अंत में कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे देव भट्टाचार्य ने 95 बटालियन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल को धन्यवाद ज्ञापन किया।

More From Author

भुल्लनपुर 34वीं वाहिनी पीएसी के जवानों ने निकाली तिरंगा यात्रा, किया पैदल रूट मार्च।

Independence Day: आज है देश के गौरव का प्रतीक राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *