भुल्लनपुर 34वीं वाहिनी पीएसी के जवानों ने निकाली तिरंगा यात्रा, किया पैदल रूट मार्च।

वाराणसी/संसद वाणी : स्वतंत्रता दिवस-2024 के उपलक्ष्य में दिनांक 13 -15 अगस्त के मध्य हर घर तिरंगा अभियान चलाए जाने एवं काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी समारोह के भव्य एवं सकुशल आयोजन के क्रम में 34वीं वाहिनी पीएसी वाराणसी द्वारा आज प्रातः 08:30 बजे से तिरंगा ‘पैदल रूट मार्च’ का आयोजन सेनानायक पंकज कुमार पांडेय आईपीएस के नेतृत्व में किया गया। यह तिरंगा पैदल रूट मार्च वाहिनी क्वार्टर गार्ड से प्रारंभ होकर वाहिनी मुख्य द्वार से निकलकर भुल्लनपुर ग्रामसभा होते हुए वाहिनी दक्षिणी द्वार से वाहिनी में प्रवेश की व परेड ग्राउंड में समाप्त हुई।

इस भव्य तिरंगा पैदल रूट मार्च में बड़ी संख्या में वाहिनी के जवानों एवं अधिकारियों ने प्रतिभाग किया। इस पैदल रूट मार्च में सभी प्रतिभागी राष्ट्रीय ध्वज लेकर, भारत माता की जय एवं वंदे मातरम का उद्घोष करते रहे। इस यात्रा के दौरान आमजन एवं दर्शकों ने रूट मार्च कर रहे जवानों द्वारा लगाए जा रहे उद्घोष का प्रत्युत्तर देकर, उत्साहवर्धन किया। अन्त में सेनानायक पंकज पाण्डेय द्वारा इस पैदल रूट मार्च का समापन किया गया।

More From Author

जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या ने मारकंडेय महादेव का किया जलाभिषेक

95 बटालियन सीआरपीएफ तथा रामनगर औद्योगिक एसोसिएशन एवं सृजन सामाजिक विकास न्यास के संयुक्त तत्वाधान में हर घर तिरंगा कार्यक्रम एवं वृक्षारोपण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *