पिंडरा/संसद वाणी :श्रावण मास शुरू होते ही कांवरियों से वाराणसी जौनपुर मार्ग नारंगी रंगों से पटा दिखा। कोई डीजे तो कोई कांवरिया ढोल नगाड़ों के धुन पर गाते बजाते जाते है। उनकी सुरक्षा व्यवस्था के तहत जगह जगह चौराहे पर तैनात पुलिस के जवान यातायात रोक कर सड़क पार कराते दिखे। श्री काशी विश्वनाथ मंदिर से जल चढ़ाने के बाद जल लेकर त्रिलोचन महादेव लेकर रविवार को सायंकाल में चौथे सोमवार को जल चढ़ाने के लिए निकले तो पूरा सड़क कांवरियों के रंग में रंगा दिखा। बोल बम के नारे से माहौल शिवमय हो गया।वही दूसरी तरफ जौनपुर से जल लेकर काशी विश्वनाथ मंदिर के लिए भी कांवरियों का जत्था स्तर दिखा। वही कांवरियों के सेवा में जगह जगह शिविर में लगाये गए।


फूलपुर में स्वर्णकार संघ द्वारा कांवरिया सेवा शिविर लगाया गया। जिसमें संघ के अध्यक्ष भानुप्रकाश सेठ व महामंत्री विनोद सेठ के नेतृत्व में कांवरियों को फल व भोजन वितरित करने के साथ प्राथमिक उपचार के साथ गर्म पानी मुहैया कराया गया। वही पिंडरा में पीएचसी के सामने लगे बोल बम कांवरिया सेवा शिविर में पेयजल, फलाहार, भोजन की व्यवस्था के साथ गरम पानी व स्वास्थ्य विभाग द्वारा मेडिकल टीम की तैनाती की गई थी। इस दौरान जिला पंचायत सदस्य अरुण सिंह, डॉ वरुण कुमार, संदीप राय, शिवा सिंह, बबलू पटेल, गोलू गुप्ता, अभिषेक जायसवाल , मनोज जायसवाल समेत अनेक लोग रहे।
वही कांवरिया को सेवा के लिए होटल व लान संचालको व दुकानदारों द्वारा सेवा के तहत कांवर रखने व जलपान की व्यवस्था की गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here