जर्जर सड़क से आवाजाही में हो रही परेशानी, बारिश के दिनो मे वाहनों से गिरने का रहता है डर।

श्रीकांत उपाध्याय

चौबेपुर/वाराणसी/संसद वाणी : भगतुआं/बलुआ रोड से शिवदशा, लूंठा,धोबही होते हुए गंगा किनारे बसे गांवों में जाने वाला मुख्य मार्ग जर्जर अवस्था में है। लगभग पांच हजार से भी ऊपर की आबादी का आवागमन इस मार्ग पर बना रहता है। ऐसे में बारिश के दिनो मे क्षतिग्रस्त सड़क पर जल जमाव व कीचड़ की वजह से स्थिति और भी खराब हो जाती है।

स्थानीय जनता की माने तो आए दिन दोपहिया वाहन से गिरने की वजह से अक्सर चोट लगती रहती है। उनका यह भी कहना है कि जहां सरकार सभी मुख्य मार्गों का विकास कर रही है ऐसे मे मुख्य मार्ग से ढाई किलोमीटर लंबे इस लिंक मुख्य मार्ग की कोई सुध नहीं ले रहा है।

More From Author

चोलापुर पुलिस ने गश्त कर दिलाया सुरक्षा का एहसास

25 हजार का ईनामिया गैंगस्टर अभियुक्त लंका पुलिस व सुंदरपुर चौकी प्रभारी के संयुक्त टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *