Morning news in Hindi
Morning news in Hindi

MORNING NEWS IN HINDI: सुप्रीम कोर्ट हाथरस में हुई भगदड़ की जांच की मांग वाली याचिका पर शुक्रवार को सुनवाई करेगा। भगदड़ में 121 लोगों की मौत हो गई थी। याचिका में दो जुलाई की भगदड़ की घटना की जांच के लिए शीर्ष न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधीश की निगरानी में पांच सदस्यीय विशेषज्ञ समिति की नियुक्ति की मांग की गई है। 

केजरीवाल की याचिका पर आज फैसला सुनाएगा सुप्रीम कोर्ट

दिल्ली में कथित आबकारी नीति घोटाले से जुड़े धनशोधन मामले में प्रवर्तन निदेशालय द्वारा मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली उनकी याचिका पर उच्चतम न्यायालय शुक्रवार को अपना फैसला सुनाएगा। शीर्ष अदालत की वेबसाइट पर अपलोड की गई 12 जुलाई की सूची के अनुसार न्यायमूर्ति संजीव खन्ना की अध्यक्षता वाली पीठ फैसला सुनाएगी। 

महाराष्ट्र में विधान परिषद की 11 सीटों के लिए वोटिंग आज

महाराष्ट्र में आज विधान परिषद की 11 सीटों के लिए वोटिंग होनी है। ये चुनाव दिलचस्प हो गया है, क्योंकि यहां पर 11 सीटों के लिए 12 उम्मीदवार चुनावी दंगल में उतारे गए हैं। विधानसभा सदस्य दक्षिण मुंबई के विधान भवन परिसर में एकत्र होंगे जहां सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक मतदान होगा। वोटों की गिनती शाम 5 बजे की जाएगी। 

मुंबई में उद्धव ठाकरे, शरद पवार और अखिलेश यादव से मुलाकात करेंगी ममता बनर्जी 

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि वह देश की मौजूदा राजनीतिक स्थिति पर चर्चा करने के लिए शुक्रवार को मुंबई में शिवसेना (यूबीटी) के प्रमुख उद्धव ठाकरे और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा-एसपी) प्रमुख शरद पवार से मुलाकात करेंगी।

RSS की अखिल भारतीय प्रांत प्रचारक की बैठक आज से रांची में शुरू

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की अखिल भारतीय प्रांत प्रचारक बैठक 12, 13 एवं 14 जुलाई को झारखंड की राजधानी रांची में होगी। इस बैठक में देशभर के सभी प्रांत प्रचारक होंगे। हर साल इस तरह के बैठक का आयोजन दो बार होता है।  

पश्चिम बंगालः मुर्शिदाबाद में स्कूल पर गिरी आकाशीय बिजली, 20 से ज्यादा छात्र घायल

पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद से दर्दनाक मामला सामने आया है। जिले के डोमकल में एक स्कूल पर आकाशीय बिजली गिरने से 20 से अधिक छात्र घायल हो गए हैं। सभी छात्रों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, झारखंड के सरायकेला-खरसावां जिले में बिजली गिरने से एक महिला और उसके नाबालिग पुत्र समेत तीन लोगों की मौत हो गई तथा तीन अन्य घायल हो गए। 

बिजली गिरने से पूरे उत्तर प्रदेश में एक दिन में कम से कम 38 लोगों की मौत

उत्तर प्रदेश में बुधवार को बिजली गिरने से अलग-अलग घटनाओं में कम से कम 38 लोगों की मौत हो गई। ये मौतें तब बताई गई हैं जब राज्य बाढ़ से जूझ रहा है, जिससे सामान्य जनजीवन ठप हो गया है। 11 मौतों के साथ, प्रतापगढ़ में बिजली गिरने से सबसे अधिक मौतें हुईं, इसके बाद सुल्तानपुर में सात, चंदौली में छह, मैनपुरी में पांच, प्रयागराज में चार, औरैया, देवरिया, हाथरस, वाराणसी और सिद्धार्थनगर में एक-एक मौत हुई।  

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here