श्री काशी विश्वनाथ धाम में माता की आराधना हेतु मन्दिर प्रांगण में कलश की स्थापना की गयी

वाराणसी/संसद वाणी : श्री काशी विश्वनाथ मन्दिर न्यास द्वारा संकल्पित नौ दिनों तक चलने वाली शारदीय नवरात्रि के महापर्व पर्व पर प्रत्येक दिवस पर कार्यक्रम की प्रस्तुति के उपलक्ष्य में आज धाम में माता की अराधना हेतु मन्दिर प्रांगण में कलश की स्थापना की गयी, साथ ही श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास ने काशी में स्थित शक्तिपीठ माता विशालाक्षी एवम् माता शैलपुत्री देवी की श्रृंगार सामग्री श्री विश्वनाथ धाम से अर्पित किया। ध्यातव्य है कि काशी में ज्योतिर्लिंग तथा शक्तिपीठ सन्निकट स्थित हैं। इस सुयोग के दृष्टिगत न्यास द्वारा इस नवरात्रि से प्रारंभ कर प्रत्येक नवरात्रि पर्व पर देवी के समस्त सोलह श्रृंगार एवं पर्व वस्त्र का समर्पण ज्योतिर्लिंग पीठ से काशीपुराधिपति श्री विश्वनाथ महादेव द्वारा किया जाय। यह सनातन धर्म के शैव–शाक्त मत की अभिन्नता के प्रकटीकरण का एक सुंदर दृष्टांत होगा।

इसी क्रम में आज शारदीय नवरात्रि के प्रथम दिवस के पावन पर्व पर श्री काशी विश्वनाथ धाम स्थित मन्दिर चौक मे विशेष सांस्कृतिक संध्या का समारोहपूर्वक आयोजन भी किया गयाl आज के कार्यक्रम की मधुर बेला में प्रथम प्रस्तुति गायिका सुश्री दिव्या दुबे ने दी तथा दूसरी प्रस्तुति गायक श्री दीपक तिवारी, सह-कलाकार श्री नीरज, श्री मोती शर्मा, श्री शनि, श्री राहुल, श्री बबलू, रंजन दादा, श्री बबलू मिश्रा, श्री शेखर, श्री सुरेश, श्री शुभम के समूह की रही। श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास निरंतर ऐसे ही भव्य, दिव्य एवं पवित्र सनातन आयोजन धाम परिसर में आयोजित कर सनातन परंपरा को अक्षुण्ण उल्लास से परिपूर्ण करने को प्रतिबद्ध है। न्यास समस्त सनातन मतावलंबियों से निरंतर पर्व आयोजन इत्यादि नवाचारों को और उपयोगी बनाने के संबंध में सुझाव हेतु सादर आमंत्रित करता है।

More From Author

यूपी से बिहार ले जाकर शराब तस्करी करने वाले दो तस्करों को लंका पुलिस ने धर दबोचा

प्रभारी मंत्री ने जनपद में निर्माणाधीन परिवार न्यायालय एवं ट्रांजिट हॉस्टल का किया निरीक्षण।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *