पिंडरा/संसद वाणी : पिंडरा तहसील में चलाए जा रहे वरासत अभियान में शुक्रवार को दो वर्षों से भटक रही एक विधवा को दो दिन में न्याय मिल गया।एसडीएम की पहल पर वरासत दर्ज कर खतौनी मिलने पर उसके छोटे से बच्चे और महिला के खुशी का ठिकाना नही रहा।
बताते चलें कि फुलपुर निवासी विधवा कुसुम देवी के पति दिनेश पटेल की मौत दो वर्ष पूर्व एक दुर्घटना के दौरान हो गई। पति के मौत के बाद वह वरासत दर्ज कराने के लिये वह लेखपाल से लगायत वकीलों के यहाँ चक्कर लगा रही थी। वरासत दर्ज करने की मोटी रकम मांग रहे थे। लेकिन दो दिन पूर्व किसी के सलाह पर एसडीएम पिंडरा प्रतिभा मिश्रा से अपनी व्यथा सुनवाई तो उन्होंने उसके आवेदन को लेकर उसे दो दिन बाद ही बुलाकर वरासत दर्ज कराने के बाद खतौनी दी। खतौनी मिलने पर बच्चों संग तहसील आई महिला के आँखों मे आँसू झलक पड़े।
वही इस बाबत एसडीएम ने कहाकि वरासत दर्ज करने का अभियान अगस्त माह से चल रहा है। अब तक 453 लोगों के वरासत दर्ज करने की कार्रवाई हो चुकी। किसी भी वरासत दर्ज कराने में समस्या किसी भी तरह को वह कार्य दिवस पर मिलकर समस्या समाधान प्राप्त कर सकता है।