वाराणसी/संसद वाणी : गांगकला क्षेत्र स्थित त्रिपदा पब्लिक स्कूल में आज गुरुवार को अध्यापक एवम अध्यापिकाओं के साथ स्कूली बच्चों ने संकल्प लेते हुए लोकसभा के चुनाव में अपने- अभिभावक को “वोट अपना अधिकार” के लिए संकल्प लिया। विद्यालय के प्रबंध निदेशक कन्हैया पटेल के द्वारा अपने संबोधन में मजबूत राष्ट्र का निर्माण एवं देश के उत्थान के लिए अपने वोट का प्रयोग कर बहुमूल्य योगदान देने की अपील की गई। विद्यालय के प्रधानाचार्य अशोक पांडेय ने संविधान में दिए गए मौलिक अधिकार एवं मौलिक कर्तव्यों का पालन करते हुए लोकतंत्र के महापर्व को बड़ी उत्सुकता एवं प्रसन्नता से मनाने की अपील की गई ।बच्चों के द्वारा भी अपने-अपने माता-पिता एवं अभिभावकों को चुनाव में अपनी संपूर्ण भागीदारी को सुनिश्चित कराने का संकल्प लिया गया।

संकल्प लेते हुए विद्यालय के उप प्रबंधक प्रेमचंद सिंह, अर्चना सिंह, नवनीत पांडेय, शरबत शहरीन, रमाशंकर सिंह, अजीत कुमार, विनय दुबे, मनोज कुमार पटेल, नीरज उपाध्याय, विनोद प्रजापति, सचिन मिश्रा, विपिन दुबे, अंबिका राय, सौम्या त्रिपाठी, मांडवी मिश्रा, उर्वशी मिश्रा, रितेश सिंह, सत्येंद्र मिश्रा प्रमुख रूप से थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here