आजमगढ़/संसद वाणी : जनपद आजमगढ़ में बाढ़ से निपटने के लिए जिला प्रशासन तैयारियों में लगा हुआ है, जिले के सगड़ी तहसील बाढ़ प्रभावित तहसील है। ऐसे में बाढ़ से निपटने के लिए जिला प्रशासन का दावा है की तैयारी पूरी है। जहां एक दिन पूर्व जिले के जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज व पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना द्वारा तहसील सगड़ी के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण भी किया था। निरीक्षण के दौरान महुला, गांगेपुर, हाजीपुर बाढ़ चैकियों पर उपस्थित ग्रामीणों को बाढ़ से बचने के बारे में बताया और संबंधित अधिकारियों को बाढ़ से अलर्ट रहने का निर्देश दिया।
बता दें कि आजमगढ़ जिले के सगड़ी तहसील क्षेत्र में घाघरा के उफान से प्रति वर्ष बड़ी संख्या में गांव प्रभावित होते हैं, जहां पर बाढ़ का पानी आ जाता है। जिसे लेकर एक दिन पूर्व जिले के आला अधिकारियों ने निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने संबंधित विभागों को निर्देशित किया कि बाढ़ क्षेत्र में सभी आवश्यक व्यवस्थाएं साफ सफाई स्वच्छता पर ध्यान दें। कीटनाशक दवाओं का छिड़काव, गांव में दवा का वितरण व पशुओं का टीकाकरण तथा प्रभावित लोगों को सकुशल बाहर निकाला जाये, किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होने कहा कि सभी बाढ़ चौकियां अलर्ट मोड पर रहें और संबंधित सभी कर्मचारी बाढ़ चौकियों पर 24 घंटा निगरानी करें, जिससे ग्रामीणों को किसी प्रकार की समस्या ना हो। निरीक्षण के दौरान सीसीटीवी कैमरा, फायर एक्स्टींग्यूसर, दरवाजे पर लगा ताला को देखा गया एवं संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये गये। बाढ़ खंड के अधिशासी अभियंता के अनुसार घाघरा नदी का पानी खतरे के निशान से 25 सेंटीमीटर ऊपर बह रही है। इस मामले में एडीएम वित्त एवं राजस्व ने बताया कि अभी बाढ़ जैसी स्थिति नहीं है हालांकि तीन ऐसे गांव हैं जिनका मार्ग प्रभावित है। आबादी अभी सुरक्षित है 10 बाढ़ चौकिया सक्रिय है। मेडिकल कैंप में सभी प्रकार की दवा की व्यवस्था है, पशुओं का टीकाकरण किया जा रहा है। हमारे पास 591 छोटी बड़ी नाव हैं जिसमें से 236 नांव प्री पोजिशनिंग पर रखी गई है। इसके साथ ही एक कंपनी पीएसी अलर्ट मोड पर है। उन्होंने बताया कि बाढ़ को लेकर जिला प्रशासन की तैयारी पूरी है।