नाटक के माध्यम से बच्चों ने दिया स्वच्छता का संदेश, मेधावियों को किया गया सम्मानित

विश्वनाथ प्रताप सिंह

78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर काशी आजादी के जश्न में डूबी हुई है। स्कूल, कालेज, दफ्तरों में ध्वजारोहण व सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम है। उप जिलाधिकारी राजातालाब अमित कुमार ने राजातालाब स्थित तहसील कार्यालय में ध्वजारोहण किया। इस दौरान राष्ट्रगान हुआ और तिरंगे को सलामी दी गई।
सृजन पब्लिक स्कूल दीपापुर, शिवम इंटरमीडिएट कॉलेज मनियारीपुर, द्विवेदी शिक्षण संस्थान गंगापुर, सहित अन्य विद्यालयों में 78वां स्वतंत्रता दिवस बड़े ही धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। शिवम इंटरमीडिएट कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. संजय सिंह ने ध्वजारोहण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया और आजादी में अपने प्राण की आहुति देने वाले महापुरुषों के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित किया। जिसके बाद छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। छात्र-छात्राओं ने जलिया वाला बाग हत्याकांड पर आधारित नाटक प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया, साथ ही सृजन पब्लिक स्कूल के बच्चों ने नाटक के माध्यम से स्वच्छता का संदेश भी दिया

मेधावी छात्राओं को किया गया सम्मानित

विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. संजय सिंह सहित सभी अध्यापकों हाई स्कूल व इंटर में दो मेधावी छात्रा दिशा सिंह,छात्र आयुष केसरी को 11-11 हजार का चेक व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। साथ ही सभी मेधावियो को शुभकामना देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना किए। सभी अभिभावकों, शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं को 78वें स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here