वाराणसी/संसद वाणी : आइडियल होमियोपैथिक वैलफेयर आर्गेनाइजेशन शाखा वाराणसी के चिकित्सकों द्वारा आज दिनांक 15 अगस्त दिन गुरुवार को 78वें स्वाधीनता दिवस के सुअवसर पर संगठन के नव निर्वाचित जिला अध्यक्ष डॉ वी शंकर जी के भिटारी रोड, महेशपुर लहरतारा वाराणसी स्थित आवास पर ध्वजारोहण किया गया।देश के 78वें राष्ट्रीय पर्व पर संगठन की ओर से सभी चिकित्सकों द्वारा देशवाशियों को पर्व शुभकामनाएं दी गई।
इस अवसर पर संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ जे.एन. सिंह रघुवंशी ने अपने विचार व्यक्त करतें हुए कहा कि हम सभी होमियोपैथिक चिकित्सकों को आज देश और समाज को होमियोपैथी चिकित्सा पद्धति के लाभ, प्रभाव एवम् व्यवहारिकता प्रति जागरुक करते रहना चाहिए और समय समय पर स्वास्थ्य संबंधी कार्यक्रम आयोजित करते रहना चाहिए।संगठन के नये प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिनेश त्रिपाठी ने अपने वक्तव्य में कहा कि चिकित्सकों को होमियोपैथी चिकित्सा क्षेत्र में योगदान हेतु अपने अपने स्तर पर होमियोपैथिक चिकित्सा शिविर एवम् कार्यक्रमों द्वारा जनमानस को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करते रहना होगा। संगठन के नये जिला अध्यक्ष डॉ वी शंकर ने सभी चिकित्सकों का इस पावन पर्व पर स्वागत किया और सभी देशवासियो को राष्ट्रीय पर्व की बधाई और शुभकामनाएं दिया।संगठन की जिला सचिव डॉ अर्पिता चटर्जी ने वर्षा ऋतु में होने वाले संचारी रोगों के रोकथाम, बचाव एवम् होमियोपैथिक उपचार के बारें में चर्चा की।इसी कड़ी में संगठन के डॉ आर सी श्रीवास्तव ने भी अपने विचार रखे। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित थे डॉ सर्वेश चौबे, डॉ शकील अहमद, डॉ मोनिका कुमारी, डॉ वी के शुक्ला,डॉ ए.पी. सिंह, डॉ ओ पी श्रीवास्तव, डॉ शिव श्याम विश्वकर्मा, डॉ ए के मिश्रा, डॉ के एन गुप्ता, डॉ युवान्शी यादव, डॉ दिलीप मिश्रा एवम् वाराणसी डीलर एसोसिएशन के अध्यक्ष गोपाल यादव व अन्य चिकित्सक भी उपस्थित रहे।