वाराणसी/संसद वाणी : डायट सारनाथ में 3- 5 सितंबर तक शिक्षण नवाचार महोत्सव का आयोजन हुआ। जिसमें उत्कृष्ट कक्षा शिक्षण करने वाले शिक्षकों को शिक्षक दिवस पर सम्मानित किया गया। उत्कृष्ट कक्षा शिक्षण करने वाले शिक्षकों का मूल्यांकन करने हेतु प्राथमिक उच्च प्राथमिक एवं माध्यमिक स्कूलों से 500 से अधिक शिक्षण वीडियो प्राप्त हुए। प्रारंभिक आकलन में 80% से अधिक अंक पाने वाले प्राथमिक विद्यालय, उच्च प्राथमिक विद्यालय एवं माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों के कक्षा शिक्षण के 54 वीडियो एवं डी एल एड प्रशिक्षुओं के 25 वीडियो का प्रदर्शन किया गया। उनके शिक्षण वीडियो का डायट एवं राज्य हिंदी संस्थान के वरिष्ट प्रवक्ता, प्रवक्ता गण व एसआरजी निर्णायक मंडल द्वारा कक्षा शिक्षण के लिए निर्धारित शिक्षण गुणवत्ता के आधार पर शिक्षण वीडियो को तीन श्रेणियां में वर्गीकृत करते हुए संबंधित शिक्षकों को 5 सितंबर को एक दर्जन शिक्षकों को सम्मानित किया गया।
इस दौरान डायट प्राचार्य उमेश शुक्ला, वरिष्ठ प्रवक्ता हरगोविंद पूरी, अनुज शर्मा, अरविंद कुमार सिंह समेत अनेक प्रवक्ता रहे।