लखपति दीदी योजना से महिलाए बने आत्म निर्भर– रावर्ट

पिंडरा/संसद वाणी : बैंक आफ इंडिया के आँचलिक महाप्रंबधक राजेश रावर्ट ने कहाकि स्वयं सहायता समूह लखपति दीदी योजना का लाभ उठाएं।बैंक महिलाओं को आत्म निर्भर बनाने के लिए विना गारंटी के ऋण दिया जा रहा है।
उक्त बातें गुरुवार को अपराह्न में बीओआई के महाप्रबंधक ने खालिसपुर स्थित नंदन उपवन में बैंक के 119 वे स्थापना दिवस पर सप्ताहव्यापी कार्यक्रम के तहत आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम व संगोष्ठी के दौरान कही।उन्होंने कहाकि बैंक रोजगार को बढ़ावा देने के लिए कई तरह की स्कीम लांच की है।किसानों के लिए किसान क्रेडिट कार्ड, पशु पालको के लिए डेयरी व किसान वाहन के तहत बिना आईटीआर के ऋण व किसान आवास के लिए तीन लाख से दस लाख तक ऋण दिया जा रहा है। समय से किस्तो के भुगतान होने पर सरकार की ओर से सब्सिडी भी मिल रहा है। इसके अलावा बैंक महिलाओं को आत्म निर्भर बनाने के लिए बिना गारंटी के एक -एक लाख की ऋण लखपति दी दी योजना के तहत दी जा रही है। इस अवसर पर वरिष्ठ प्रबन्धक पंकज रे ,शाखा प्रबंधक स्वेता राज, जितेश सिंह, शिवकुमार हाल्टन बैंक सखी श्री देवी सहित बड़ी संख्या में स्वयं सहायता समूह की महिलाएं शामिल रही।

More From Author

रुला देने वाला वीडियो: कंधों पर बच्चों के शवों को लेकर कीचड़ भरी सड़क पर पैदल चले मां-बाप

पिंडरा तहसील को 15 वी बार मिला प्रथम स्थान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *