कार्यालयों की रैकिग कर घटना को देते थे अंजाम
आजमगढ़/संसद वाणी : जनपद आजमगढ़ के थाना कोतवाली व थाना सिधारी की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा चोरी की घटना कारित करने वाले अन्तर्राजीय गिरोह के 8 शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तारी किया है। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से चोरी की 7 मोटरसाइकिल, 2 अवैध तमन्चा व कारतूस तथा मोटरसाइकिल में लगने वाले 118 अन्य पार्ट्स जिसकी कीमत लगभग 12 लाख रूपये की बरामद की गई है। यह गैंग गाड़ी की चोरी कर गैराज में उसके पार्ट्स को खोलवा कर कबाड़ की दुकान में बेचते थे और प्राप्त पैसा को आपस में बांट लेते थे।
आजमगढ़ जिले की पुलिस अपराध व अपराधियों पर अंकुश एवं प्रभावी नियन्त्रण बनाये रखने हेतु अभियान चलाया उसी क्रम में संयुक्त पुलिस टीम द्वारा चोरी की घटना कारित करने वाले अन्तर्राजीय गिरोह के 8 शातिर अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गई है। इन सभी आरोपियों पर पूर्व में कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस के अनुसार चौकी प्रभारी मुसेपुर व चौकी प्रभारी रोडवेज मय हमराह के साथ बवाली मोड़ पर मौजूद थे कि मुखबिर से सूचना मिली कि चोरी की मोटर साइकिल के साथ बाग लखराव पुलिया पर कुछ लोग चोरी की मोटर साइकिल के साथ खड़े हैं। सूचना के आधार पर बताये गये स्थान पर पहुँचकर तीन मोटरसाइकिल के साथ 6 अभियुक्तों में मोनू चौहान, बबलू चौहान, प्रमोद कुमार, मुनचुन चौहान, कमलेश चौहान तथा अंकित यादव को गिरफ्तार किया गया। उनके कब्जे से 2 तमन्चा व 2 जिन्दा कारतूस बरामद किया गया। अभियुक्तों से पूछताछ तथा निशानदेही पर 2 अन्य अभियुक्त अवधेश चौहान और संजय गुप्ता को भी गिरफ्तार किया गया। इस मामले का पुलिस अधीक्षक ने खुलासा करते हुए बताया कि इन आरोपियों में 6 मुबारकपुर के तथा एक-एक कप्तानगंज, जीयनपुर के रहने वाले हैं। जिसमें मुख्य आरोपी प्रमोद कुमार द्वारा जितने भी कार्यालय हैं उनकी रैकिग कर घटना को अंजाम दिये जाते थे। इन लोगों द्वारा आजमगढ़ के अलावा जौनपुर तथा दिल्ली व हरियाणा में भी घटना कारित की गई है। आगे इस मामले में विवेचना करते हुए अन्य सम्मिलित लोगों को चिन्हित कर कार्रवाई करते हुए तथा इस पूरे गैंग पर गैंगस्टर की भी कार्रवाई की जायेगी।