कोई भी पात्र छत विहीन न रहे, हम सबकी जिम्मेदारी- डॉ अवधेश

पिंडरा/संसद वाणी : प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण सर्वे 2024 की उन्मुखीकरण गोष्ठी का आयोजन बुधवार को ब्लॉक मुख्यालय पर किया गया।
गोष्ठी के दौरान पिंडरा विधायक डॉ अवधेश सिंह ने कहाकि प्रत्येक गांव में इमानदारी से सर्वे करने के साथ अपात्र लोगों को बाहर का रास्ता दिखाए। इसमें सबसे बड़ी भूमिका ग्राम प्रधानों की होती है। क्योंकि गांव के विकास की जिम्मेदारी ग्राम प्रधान की होती है। इस बार एक भी परिवार छत विहीन न रहे।
वही अजगरा विधायक त्रिभुवन राम ने कि चालू वित्तीय वर्ष में पीएम आवास ग्रामीण के पात्र व अपात्र की श्रेणी में बदलाव किया गया है जिसमें अब दो पहिया वाहन स्वामी भी पात्र लाभार्थी की श्रेणी में आएंगे तथा 15 हजार महिना तक कमाने वाले भी पात्रता की श्रेणी में आएंगे हालांकि उन्हें अन्य मानक भी पूरे करने होंगे। गोष्ठी में मौजूद विभिन्न गांवो के ग्राम प्रधानों, बीडीसी सदस्यों, सचिवों, सेक्टर प्रभारियों आदि को निर्देशित किया गया कि पात्र लाभार्थियों के चयन के लिए गांव में मुनादी कराकर खुली बैठक का आयोजन करने के निर्देश दिए गए । इसके साथ ही आवास के लिए कौन पात्र होगा व कौन अपात्र होगा इसपर विस्तार से चर्चा की गयी।
इस दौरान बीडीओ डॉ छोटेलाल तिवारी, एडीओ पंचायत अशोक चौबे, एडीओ सहकारिता प्रियंका मिश्रा, ग्राम पंचायत अधिकारी राजेश टीका, लालबहादुर, राकेश पाल, राजन यादव ,सन्तोष मौर्य समेत ग्राम प्रधान , बीडीसी उपस्थित रहे।

More From Author

आकाशीय बिजली के गिरने से लाखो की क्षति, आकाशीय बिजली के गिरने से दहला पूरा परिवार

चोलापुर शहीद स्मारक पर ग्रामीण पत्रकार संगठन के द्वारा निकला कैन्डील मार्च

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *