Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के तहत चौथे चरण की वोटिंग आज है. चौथे चरण में देश के 10 राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों की 96 लोकसभा सीटों पर वोटिंग हो रही है. सियासी जंग में कौन पड़ेगा किस पर भारी, आज जनता फैसला कर देगी.
लोकसभा चुनाव 2024 अब दिलचस्प मोड़ पर पहुंच गया है. देश के 10 राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों की 96 सीटों पर वोटिंग हो रही है. चौथे चरण में कई दिग्गज अधिकारियों की साख दांव पर लगी है. आंध्र प्रदेश में 25, बिहार में 5, झारखंड में 4, मध्य प्रदेश में 8, महाराष्ट्र में 11, ओडिशा में 4, तेलंगाना में 17 और यूपी में 13 सीटों पर जनता तय करने वाली है कि कौन लोकसभा पहुंचेगा. पश्चिम बंगाल में 8 सीटों पर वोटिंग है, वहीं जम्मू और कश्मीर में 1 सीट पर आज वोटिंग है. चौथे चरण में कन्नौज सीट पर भी वोटिंग है. यहां से समाजवादी पार्टी के अखिलेश यादव चुनावी मैदान में हैं. बीजेपी सांसद सुब्रत पाठक उनके खिलाफ चुनावी मैदान में हैं. हैदराबाद से AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी और बीजेपी उम्मीदवार माधवी लता चुनावी मैदान में आमने-सामने हैं. कृष्णानगर लोकसभा सीट पर टीएमसी नेता महुआ मोइत्रा और बीजेपी नेता अमृता रॉय से मुकाबला है. बेगूसराय में गिरिराज सिंह की सीट पर भी वोटिंग है. उनके सामने सीपीआई के अवधेश राय उतरे हैं. मुंगेर में एनडीए की ओर से ललन सिंह और आरजेडी की ओर से अनीता देवी के बीच मुकाबला है. पढ़ें चुनावी माहौल में पल-पल का अपडेट, इंडिया डेली पर.
फारूक अब्दुल्ला का आरोप
जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने श्रीनगर में मतदान करने के बाद कहा कि हमारी पार्टी के कार्यकर्ताओं को इन्होंने बंद कर रखा है.
सुबह 9 बजे तक वोटिंग
आंध्र प्रदेश 9.05%
बिहार 10.18%
जम्मू और कश्मीर 5.07%
झारखंड 11.78%
मध्य प्रदेश 14.97%
महाराष्ट्र 6.45%
ओडिशा 9.23%
तेलंगाना 9.51%
उत्तर प्रदेश 11.67%
पश्चिम बंगाल 15.24%