साक्षी महाराज उन्नाव से भारतीय जनता पार्टी के सासंद हैं. वे अपने विवादित बयानों के लिए मशहूर हैं. चुनावी माहौल में हिंदुत्व का मुद्दा जोर-शोर से उठाते रहते हैं. अब उन्होंने पीएम मोदी को शेर बता दिया है.
राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चुनावी मुद्दों पर डिबेट की खुली चुनौती क्या दी, उन्होंने आफत ही मोल ले ही है. भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की राजनीतिक हैसियत पर ही सवाल खड़े कर दे रहे हैं. उनका कहना है कि राहुल गांधी हैं कौन जो नरेंद्र मोदी से बहस करेंगे. अब इस जंग में विवादित बयानों से अक्सर चर्चा में रहने वाले साक्षी महाराज भी कूद पड़े हैं. साक्षी महाराज ने तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को शेर तक बता दिया है.
आपने पूरे 5 साल देखा होगा कि कांग्रेस कभी बहस के लिए नहीं तैयार हुई. कांग्रेस ने हाउस अटेंड नहीं किया. वे किसी मुद्दे पर बहस होती तो वे सदन छोड़कर भाग जाते हैं. इनकी हमारे शेर के सामने खड़े होने की क्षमता नहीं है. मैं कैसे करूं कि वे बहस करेंगे जब वे लोकसभा में चुनकर आएंगे ही नहीं. ऐसी बहस का क्या मतलब है.’
किसे ‘गीदड़’ बता गए साक्षी महाराज?
साक्षी महाराज ने इशारा किया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शेर हैं. उन्होंने विपक्षी नेताओं को इशारे-इशारे में गीदड़ कह दिया है. गीदड़ और शेर की जंगली लड़ाई को सियासी लड़ाई में बदलने वाले साक्षी महाराज पर बीजेपी 2014 से ही भरोसा जता रही है. वे लगातार चुनाव में जीत हासिल कर रहे हैं. पहले 2019 में भी उनके टिकट कटने को लेकर अटकलें लगाई जा रही थीं लेकिन साक्षी महाराज को 2024 में भी टिकट मिल गया. वे बीजेपी के कट्टर नेताओं में आते हैं.