वाराणसी/संसद वाणी : थाना प्रभारी लंका औऱ लंका थाने कि क्राइम टीम ने एक शातिर चोर को चोरी के 24 साइकिल के साथ बीएचयू कैम्पस मैरिज लान के पीछे से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्त का नाम प्रिंस सिंह पुत्र बलवन्त सिंह है। गिरफ्तार अभियुक्त प्रिंस सिंह उम्र 19 वर्ष पवनी कला थाना मेहनगर, जनपद आजमगढ़ का रहने वाला है। पुलिस कि पूछताछ मे उसके द्वारा चोरी की कुल 24 साइकिलें बरामद हुयी। अभियुक्त ने पूछताछ मे बताया कि लंका क्षेत्र में ही किराये के मकान में रहता है औऱ अकसर बीएचयू परिसर में आता जाता रहता है औऱ रेकी कर साइकिलें चुराकर औने पौने दाम पर बेच देता था और अपने शौक पूरे करता था।
अभियुक्त ने बताया कि बीएचूय व आसपास के क्षेत्रों से साइकिलें आसानी से उठा लेता हूँ क्योंकि साइकिल पर किसी को ज्यादा शक भी नहीं होता है और ग्राहक ढुंढकर उन्हे बेच देता हूँ। गिरफ्तार अभियुक्त का आपराधिक इतिहास भी है आजमगढ़ औऱ वाराणसी मे भी चोरी के मुक़दमे पंजीकृत है।
गिरफ्तार करने वाली टीम मे लंका थाना प्रभारी शिवाकान्त मिश्र, का0 राकेश कुमार, का0 प्रमोद कुमार, का0 सूरज सिंह, एसओजी टीम, का0 अमित कुमार शुक्ला, का0 कृष्णकान्त पाण्डेय, का0 मनोज कुमार सिंह, का0 पवन थे।