लंका थाना पुलिस ने चोरी के 5 मोटरसाइकिल के साथ 2 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

वाराणसी/संसद वाणी : लंका थाना पुलिस ने 2 चोर को चोरी कि 5 मोटरसाइकिल के साथ मारुती नगर से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। जिसमे एक अभियुक्त नाबालिक है। गिरफ्तार अभियुक्त विवेक कुमार चौबे पुत्र उदय कुमार चौबे उम्र 20 भभुवा का रहने वाला है औऱ वाराणसी मे चितईपुर थाना अंतर्गत सुसुवाही मे रहता है। दूसर अभियुक्त शुभम कुमार पाण्डेय पुत्र मनोज कुमार पाण्डेय उम्र 16 वर्ष रोहतास जिले का रहने वाला है औऱ लंका थाना अंतर्गत छितूपुर मे रहता है।गिरफ्तार अभियुक्त बीएचयू ट्रामा सेंटर मे रेकी कर मास्टर चाभी से चोरी को अंजाम देते थे।

उनके निशानदेही पर पुलिस ने 5 मोटरसाईकिल बरामद किया है। गिरफ्तार करने वाली टीम मे लंका थाना प्रभारी शिवाकांत मिश्रा, नगवां चौकी प्रभारी अभय गुप्ता, शिवाकांत शर्मा औऱ लंका थाने कि क्राइम टीम मे का0 पवन कुमार, का 0कृष्णकांत पाण्डेय, का0 अमित शुक्ला, का0 अमित कुमार यादव, का0 सूरज कुमार सिंह आदि थे।

More From Author

आवंटन के 7 वर्षो बाद मिला कब्जा, पीड़ित परिवार में दिखी खुशी

दो दिवसीय राज्य स्तरीय जूनियर बालिका कुश्ती प्रतियोगिता का शुभारंभ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *