वाराणसी/संसद वाणी : थाना प्रभारी लंका शिवाकांत मिश्रा और उनकी टीम ने मुरारी चौक बस स्टैण्ड के पास से 01अभियुक्त प्रदीप शर्मा पुत्र जितेंद्र शर्मा निवासी जोखू लारपुर थाना दीदारगंज आजमगढ़ उम्र करीब 20 वर्ष को गिरफ्तार कार्यवाही करने मे जुटी है।
घटना विवरणः-
दिनांक 24.09.2022 को आवेदक जयशंकर यादव की शिकायत के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 0229/2022 अन्तर्गत धारा 363 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया था । विवेचनात्मक कार्यवाही एवं तलाश के क्रम में 12 सितम्बर 2023 को पीड़िता की सकुशल बरामदगी की गयी थी। पीड़िता के बयान के आधार पर अभियोग में धारा 376 भादवि व 3/4 पाक्सो एक्ट की बढ़ोतरी की गयी, किन्तु अभियोग में प्रकाश में आया अभियुक्त प्रदीप शर्मा लगातार फरार चल रहा था। जिसकी गिरफ्तारी के लिए न्यायालय द्वारा एनबीडब्लू जारी किया गया था तथा वांछित अभियुक्त की गिरफ्तारी सुनिश्चित किये जाने हेतु जनसहयोग प्राप्त किये जाने के उद्देश्य से पुलिस उपायुक्त, काशी जोन ने 25000/- रुपये का पुरस्कार भी घोषित किया गया था।
गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम मे शिवाकान्त मिश्र, प्रभारी निरीक्षक थाना लंका,उ0नि0 सिंह यादव, हे0का0 संजय कुमार, का0 अमित कुमार यादव, थाना लंका, कमिश्नरेट वाराणसी शामिल थे|