वाराणसी/संसद वाणी : आइडियल होमियोपैथिक वैलफेयर आर्गेनाइजेशन शाखा वाराणसी के चिकित्सकों की एक महत्वपूर्ण बैठक दिनांक 4 जुलाई को संगठन की जिला सचिव डॉ अर्पिता चटर्जी के करौदी स्थित क्लिनिक गंगा होमियो क्लिनिक पर बुलाई गई,बैठक का मुख्य विषय आगामी दिनांक 7 जुलाई को संगठन की रॉबर्टसगंज सोनभद्र शाखा द्वारा आयोजित होने वाले प्रथम प्रादेशिक होम्योपैथिक वैज्ञानिक संगोष्ठी एवं संगठन की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के बारें में चर्चा की गई।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में संजीव गोंड राज्य समाज कल्याण मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार करेंगे, कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ शिव नाथ यादव निदेशक भारतीय इलेक्ट्रॉनिक लिमिटेड रक्षा मंत्रालय भारत सरकार होंगे ,कार्यक्रम की अध्यक्षता संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ जे एन सिंह रघुवंशी करेंगे तथाअन्य विशिष्ट अतिथि के रूप में माननीय राज्यसभा सदस्य भारत सरकार श्री राम सकल , सदर विधायक भूपेश चौबे सदस्य उत्तर प्रदेश विधान सभा और डॉ मनोरंजन पाल उपश्थित रहेंगे।होमियोपैथिक वैज्ञानिक संगोष्ठी में कई गम्भीर विषय पर होमयोपैथीक चिकित्सक अपना व्यक्तव्य रखेंगे, विषय मुख्यतया बाल मनोविकार एवम् बाल रोग जैसे इस विषय पर अपनी बात रखने के लिए वक्ता के रूप में प्रोफेसर डॉ डी एस सिंह पूर्व प्राचार्य एम एच होमियोपैथिक मेडिकल कॉलेज मुजफ्फरपुर बिहार और डॉ कीर्ति श्रीवास्तव उत्तर प्रदेश होंगी,एवम् चेयरपर्सन के रूप में संगठन के वाराणसी शाखा के अध्यक्ष डॉ दिनेश त्रिपाठी होंगे,अन्य विषय मे मानसिक स्वास्थ्य एवम् मनोविकार के उपर प्रोफेसर डॉ एस एस पाल नेशनल होमियोपैथिक मैडिकल कॉलेज लखनऊ उत्तर प्रदेश से और प्रोफेसर डॉ ए के सिंह एल बी एस होमियोपैथिक मैडिकल कॉलेज प्रयागराज उत्तर प्रदेश से मुख्य वक्ता होंगे और चेयरपर्सन के रूप में संगठन की वाराणसी शाखा की जिला सचिव डॉ अर्पिता चटर्जी होंगी और होमियोपैथिक चिकित्सा पद्धति के अन्य प्रमुख विषय मिआस्म पर चर्चा के लिए हमारे संगठन के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ मनोरंजन पाल रहेंगे चेयरपर्सन के रूप संगठन के प्रदेश अध्यक्ष डॉ आर सी श्रीवास्तव जी होंगे।
संगठन की ओर से इस तरह के सामाजिक एवम् शैक्षणिक कार्यक्रम के माध्यम से हमारा संगठन अति पिछड़ा, वंचित एवम् अन्तिम व्यक्ति तक होमियोपैथी चिकित्सा पद्धति के प्रसार और प्रचार करते रहे हैं और आगे भी ऐसे आयोजन होते रहेंगे बैठक में संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ जे.एन. सिंह रघुवंशी ने अपने विचार व्यक्त करतें हुए कहा कि सोनभद्र रॉबर्ट्सगंज जैसे आदिवासी बहुल इलाकों में हमारे संगठन की ओर से होमियोपैथिक चिकित्सा शिक्षा एवम् स्वास्थय पर सरकार का ध्यान आकृष्ट करने इस प्रकार की परियोजनाएं चलती रहेगी। बैठक की अध्यक्षता डॉ दिनेश त्रिपाठी ने किया और बैठक का संचालन जिला सचिव डॉ अर्पिता चटर्जी ने किया,बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित थे डॉ सर्वेश चौबे, डॉ शैलेन्द्र पाण्डे, डॉ अवधेश चौबे, डॉ मोनिका कुमारी, डॉ शकील अहमद, डॉ आर सी श्रीवास्तव, डॉ वी शंकर, डॉ आर एस दुबे और वाराणसी डीलर एसोसिएशन के अध्यक्ष गोपाल यादव तथा अन्य चिकित्सकगण भी उपस्थित रहे।