वाराणसी/संसद वाणी : बीएचयू के एलबीएस हॉस्टल के बीए प्रथम वर्ष के छात्र मेस मे खाना खाने को लेकर धन्वंतरी के छात्रों से कहासुनी होने के बाद एल बी एस चौराहे पर धरने पर बैठ गये। धरना कि सुचना होने पर लंका प्रभारी शिवाकांत मिश्रा मय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचा गये।
छात्रों ने बताया कि एलबीएस के लड़के धनवंतरी हॉस्टल के मेस नंबर तीन में खाना खाते हैं धनवंतरी के एक स्टूडेंट द्वारा एलबीएस के एक स्टूडेंट से कमेंट करने को लेकर कहासूनी हो गई जिससे एलबीएस के 15 20 छात्र धनवंतरी हॉस्टल पहुंच गए जिसमें धनवंतरी वर्सेस एलबीएस के छात्रों में विवाद की स्थिति उत्पन्न हो गई। जिसे वार्डन और प्राक्टोरियल बोर्ड के लोगों ने संभाला।
सूत्रों के अनुसार इस बीच में एलबीएस के एक छात्र सूर्य प्रताप सिंह यादव पुत्र प्रतिपाल सिंह निवासी गुलाम गौस खान एक झापड़ मार दिया जिसको लेकर के छात्र उग्र हो गये औऱ लगभग 60 70 की संख्या में लड़के धरने पर बैठ गए। लंका थाना प्रभारी शिवाकांत मिश्रा द्वारा समझा बुझाकर देर रात धरना समाप्त किया गया।