पिंडरा/संसद वाणी : लोक जन सोशलिस्ट पार्टी ने शुक्रवार को फूलपुर स्थित कैम्प कार्यालय पर अगस्त क्रांति दिवस पर शहीदों को याद करते हुए उन्हें भावपूर्ण नमन कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। इस मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ विरेंद्र विश्वकर्मा ने संबोधित करते हुए कहा आज का दिन ‘भारतीय स्वतंत्रता संग्राम’ के इतिहास में अत्यंत महत्वपूर्ण है। 09अगस्त 1942 के दिन ही राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के नेतृत्व में ‘भारत छोड़ो आंदोलन’ आरंभ हुआ। यह क्रांति परतंत्र भारत के जन-जन को स्वतंत्रता और एकजुटता की भावना से परिपूर्ण कर जनआंदोलन बन गया। इस दौरान रामचरित पाल, एडवोकेट, संजीव कनौजिया, मंगल विश्वकर्मा, गौरी शंकर विश्वकर्मा,उमेश विश्वकर्मा, राजकुमार विश्वकर्मा, राजेश विश्वकर्मा, सतीश चौहान,अशोक राजभर, विजय राजभर, अब्बास खान, शेख साहिल खान, रमेश राजभर,राजन यादव, बिंदु पटेल,कुलदीप विश्वकर्मा, सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।