वाराणसी/संसद वाणी : पूर्व सांसद/पूर्व मंत्री मो0 आजम खां के 76वें जन्मदिन के अवसर पर एक केक काटकर जन्मदिन मनाया गया और आजम खां को और उनके परिवार को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रताणित किए जाने के खिलाफ महामहिम राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन अपर जिलाधिकारी प्रोटोकाल को प्रकाश चंद्र को दिया गया।
ज्ञापन देने के बाद अपने संबोधन में एमएलसी आशुतोष सिन्हा ने कहा जिस तरीके से आजम खां साहब को परिवार सहित परेशान किया जा रहा है यह क्रूर मानसिकता का परिचायक है। जो व्यक्ति सांसद लोकसभा और राज्यसभा के साथ लगातार विधायक रहा हो उसको बदले की भावना से जेल की सलाखों के अंदर बन्द करना लोकतंत्र का गला घोंटने जैसा है ।
पूर्व अल्पसंख्यक आयोग अध्यक्ष शकील अहमद बबलू ने कहा आजम खां ने कमजोरों को अच्छी और सस्ती शिक्षा देने का काम किया जो इस सरकार को पसंद नही आई और आजम खां के साथ पूरा परिवार भाजपा सरकार के निगाह में खटकने लगा।
जिलाध्यक्ष सुजीत यादव लक्कड़ ने कहा जब तक आजम खां साहब को न्याय नही मिलता तब तक समाजवादी संवैधानिक तरीके से अपना विरोध दर्ज कराते रहेंगे।
पूर्व पार्षद वरुण सिंह ने कहा इस सरकार ने तो अपने विरोधियों को प्रताणित करने में अंग्रेजी हुकूमत को भी पीछे छोड़ दिया है।
ज्ञापन देने वालों में एमएलसी आशुतोष सिन्हा, पूर्व अल्पसंख्यक आयोग अध्यक्ष शकील अहमद बबलू , जिलाध्यक्ष सुजीत यादव लक्कड़ , पूर्व पार्षद वरुण सिंह, महंत संजय यादव , पार्षद प्रतिनिधि एड0 जमाल अंसारी , एड0 एकलाख अहमद मौजूद रहे ।