PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रोजगार के मसले पर विपक्षी दलों पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने आरबीआई रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि बीते कुछ सालों के भीतर 8 करोड़ नई नौकरियां पैदा हुई हैं. इन आंकड़ों ने झूठी बातें फैलाने वालों के मुंह बंद कर दिए हैं, उनका पर्दाफाश कर दिया है.
PM Modi: मुंबई में एक कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रोजगार के मसले पर विपक्ष को जमकर घेरा. शनिवार को विपक्ष पर कटाक्ष करते हुए कहा कि ‘फर्जी बयानबाजी’ करने वाले विकास, निवेश और रोजगार के दुश्मन हैं. पीएम मोदी ने कहा कि हाल ही में आरबीआई ने नौकरियों को लेकर एक रिपोर्ट जारी की है. रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले 3-4 सालों में देश में करीब 8 करोड़ नए रोजगार सृजित हुए हैं. इन आंकड़ों ने झूठी बातें फैलाने वालों के मुंह बंद कर दिए हैं. ये लोग निवेश, इंफ्रास्ट्रक्चर और देश के विकास का विरोध करते हैं और अब उनका पर्दाफाश हो रहा है. देश के नागरिक उनकी साजिशों को नकार रहे हैं.
विपक्ष पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि अटल सेतु पुल में दरारें आने के कांग्रेस के आरोपों पर भी निशाना साधा. पीएम ने कहा कि मुंबई में कोस्टल रोड और अटल सेतु का काम पूरा हो चुका है और आपको याद होगा कि अटल सेतु के बारे में गलत जानकारी फैलाई गई थी.हमारा मकसद मुंबई में जीवन की गुणवत्ता को बेहतर बनाना है, इसलिए मुंबई के आसपास कनेक्टिविटी को बेहतर किया जा रहा है.
अब सभी को हो रहा फायदा
प्रधानमंत्री ने कहा कि इसे रोकने के लिए हर संभव प्रयास किया गया लेकिन अब इससे सभी को फायदा हो रहा है. इस कार्यक्रम में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के साथ उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार भी मौजूद थे. उन्होंने कहा कि मुझे बताया गया है कि हर दिन करीब 20,000 वाहन इसका इस्तेमाल कर रहे हैं. इसके अलावा, इससे प्रतिदिन करीब 20,000-25000 लाख रुपये का ईंधन बच रहा है.
वित्तीय पॉवर हाउस बनेगा महाराष्ट्र
प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि महाराष्ट्र एक ऐसा राज्य है जो भारत को ‘विकसित’ (आत्मनिर्भर) बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा. महाराष्ट्र में उद्योग, कृषि और वित्त क्षेत्र की ताकत है और इसने मुंबई को (भारत का) वित्तीय केंद्र बनने में मदद की है. अब मेरा लक्ष्य महाराष्ट्र को दुनिया की सबसे बड़ी वित्तीय शक्ति बनाना है. मोदी ने कहा कि लोग जानते हैं कि यह एनडीए सरकार ही है जो स्थिरता और स्थायित्व दे सकती है. तीसरी बार शपथ लेने के बाद मैंने कहा था कि एनडीए सरकार तीन गुना तेजी से काम करेगी और हम वैसे ही काम कर रहे हैं.