पिंडरा/संसद वाणी : सिंधोरा बाजार स्थित रामजी मैरिज लॉन में रविवार को वैवाहिक परिचय सम्मेलन श्री काशी मोदनवाल हलवाई संघ शाखा सिंधोरा के तत्वावधान में सम्पन्न हुआ। प्रतिवर्ष होने वाले वैवाहिक परिचय समारोह में विभिन्न जिलों से समाज के लोग उपस्थित हुए। जिसमे समाज के स्वजाति लड़के व लड़कियों का विवाह सुनिश्चित हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष व ज्ञानपुर नगरपालिका के चेयरमैन डॉ0 घनश्याम दास मोदनवाल के द्वारा मंत्रो के साथ दीप प्रज्वलित किया गया। इस दौरान वक्ताओं ने समाज के व्यर्थ के खर्चो जैसे तेरहवीं व वाह्य आडंबरों का विरोध किये जाने का आह्वान किया। थे। सम्मेलन के दौरान अतिथियों का सम्मान अंगवस्त्रम एवं समाज के प्रतीक चिन्ह देकर किया गया। सम्मेलन में भगवान श्री रामलाल की झांकी निकाली गई।
स्वागत धनंजय मोदनवाल व संचालन रतन लाल मोदनवाल व दिनेश चंद्र ने किया।
सम्मेलन में मोदनवाल समाज क दीनदयाल मोदनवाल, राज आर्य, चंद्रगुप्त आर्य, बबलू मोदनवाल, शिवकुमार,किशन, सुरेंद्र मोहित , महेश समेत सैकड़ो लोग हलवाई समाज के उपस्थित रहे।