पिंडरा/संसद वाणी : बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर सामाजिक एकता समिति द्वारा पंचायत भवन रमईपट्टी पर मंगलवार को आयोजित सम्मान समारोह में ” राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा 2024 में सफल छात्रों एवं उनके अभिभावकों का सम्मान किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि बाल्मीकि इंटर कालेज के प्राचार्य मनोज कुमार वर्मा , विशिष्ट अतिथि देवा पटेल, सूरज कौल व अखिलेश पटेल रहे। परीक्षा में सफल छात्रों आंचल पटेल, शशि यादव, पुनीत राव,प्रिंस जैसवारा (कंपोजिट विद्यालय रमईपट्टी) एवं उनके अभिभावकों को समिति के अध्यक्ष महेन्द्र प्रसाद द्वारा मोमेंटो , स्टेशनरी,भेंटकर एवं माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। परीक्षा में सफल छात्र-छात्राओं को नि: शुल्क कोचिंग देने वाले शिक्षकों प्रमोद कुमार एवं धर्मेन्द्र पटेल (शिक्षक संकुल) को भी समिति द्वारा सम्मानित किया गया। ग्राम प्रधान रामविलास यादव ने बच्चों, अभिभावकों एवं उपस्थित सभी लोगों को स्वागत किया। इस अवसर पर रामकेशव वर्मा देवेन्द्र पटेल, सोनू, लक्ष्मी नारायण,सूरज प्रसाद, जयप्रकाश, अजीत, सुनील उपस्थित रहे।